Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Coffee Day Enterprises Negotiating Settlement with IDBI Trusteeship share surges crash price 23 rupees

₹350 से टूटकर ₹23 पर आया यह शेयर, दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी, अब आया नया अपडेट

  • कैफे कॉफी डे चेन का स्वामित्व रखने वाली कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) दिवाला अपीलीय न्यायाधिकरण एनसीएलएटी में चल रही कार्यवाही के समानांतर अपने लेनदार आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज के साथ समझौता करने की कोशिश कर रही है।

Varsha Pathak भाषाMon, 10 Feb 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
₹350 से टूटकर ₹23 पर आया यह शेयर, दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी, अब आया नया अपडेट

Coffee Day Enterprises: कैफे कॉफी डे चेन का स्वामित्व रखने वाली कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) दिवाला अपीलीय न्यायाधिकरण एनसीएलएटी में चल रही कार्यवाही के समानांतर अपने लेनदार आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज के साथ समझौता करने की कोशिश कर रही है। कैफे कॉफी डे के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान 5% तक टूट कर 23.56 रुपये पर आ गए थे। कंपनी के शेयर पिछले छह महीने में 40% और सालभर में 60% तक टूट गए हैं। 12 जनवरी 2018 को इस शेयर की कीमत 350 रुपये थी। इस हिसाब से अब तक इसमें 94% तक की गिरावट दर्ज की गई है।

क्या है डिटेल

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने 14 अगस्त, 2024 को आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड (आईडीबीआईटीएसएल) की याचिका पर एनसीएलटी के सीडीईएल के खिलाफ शुरू की गई दिवाला कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। हालांकि, आईडीबीआईटीएसएल ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने 31 जनवरी, 2025 को एनसीएलएटी की चेन्नई पीठ को निर्देश दिया था कि वह 21 फरवरी, 2025 से पहले लंबित अपील का निपटारा करे।

कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया था कि यदि एनसीएलएटी सीडीईएल की अपील का निपटारा नहीं करती है, तो अपीलीय न्यायाधिकरण द्वारा कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) पर रोक लगाने के लिए जारी आदेश अपने आप निरस्त हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:रिलायंस ने लॉन्च किया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’, कीमत सिर्फ ₹10, जानिए डिटेल
ये भी पढ़ें:सोने के भाव में रिकॉर्ड उछाल, एक झटके में ₹2430 महंगा, अब इतनी हुई गोल्ड की कीमत

कंपनी ने दी जानकारी

इस संबंध में सीडीईएल ने रविवार को शेयर बाजार को बताया कि एनसीएलएटी में बहस जारी है और समानांतर रूप से दोनों पक्ष समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि समझौता प्रस्ताव दोनों पक्षों की अंतिम मंजूरी और आवश्यक कागजी कार्यवाही के अधीन है। शेयर बाजार को दी जानकारी में यह भी बताया गया कि कंपनी अपने सर्वोत्तम हित में सभी जरूरी कदम उठाएगी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें