Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Consumer Products launched spinner price at 10 rupees

रिलायंस ने लॉन्च किया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’, कीमत सिर्फ ₹10, जानिए डिटेल

  • Reliance Consumer Products: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. (आरसीपीएल) ने नया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ पेश किया है। इस ‘स्पोर्ट्स ड्रिंक’ को स्पिन के जादूगर और श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर बनाया गया है।

Varsha Pathak भाषाMon, 10 Feb 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
रिलायंस ने लॉन्च किया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’, कीमत सिर्फ ₹10, जानिए डिटेल

Reliance Consumer Products: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. (आरसीपीएल) ने नया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ पेश किया है। इस ‘स्पोर्ट्स ड्रिंक’ को स्पिन के जादूगर और श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर बनाया गया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि रिलायंस ‘स्पिनर’ की कीमत काफी कम रखी गई है। डेढ़ सौ एमएल की बोतल केवल 10 रुपये में उपलब्ध होगी।

क्या है डिटेल

यह कीमत बाजार में उपलब्ध अन्य प्रतिद्वंद्वी स्पोर्ट्स ड्रिंक्स जैसे पेप्सिको के गेटोरेड और कोका-कोला के पावरेड की तुलना में अपेक्षाकृत कम है। 500 मिलीलीटर की बोतल 50 रुपये में उपलब्ध हैं। डेकाथलॉन के स्पोर्ट्स ड्रिंक एपटोनिया की 400 मिलीलीटर की बोतल की कीमत 99 रुपये है, हालांकि पोर्टल पर यह 69 रुपये में उपलब्ध है।

कंपनी का दावा है कि अगले तीन साल में स्पोर्ट्स ड्रिंक का बाजार एक अरब डॉलर हो जाएगा और ‘स्पिनर’ इस बाजार में अगुवा होगा। बयान के अनुसार, स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ ने इंडियन क्रिकेट लीग यानी आईपीएल की कई टीमों के साथ साझेदारी की है। इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:70% गिर गया इस सरकारी कंपनी का प्रॉफिट, शेयर बेचने की मची होड़, ₹99 पर आया भाव

कंपनी ने क्या कहा?

मुरलीधरन ने कहा, ‘‘मैं रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ इस रोमांचक उद्यम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं...‘स्पिनर’ एक पासा पलटने वाला साबित होगा, जो हर भारतीय को ऊर्जावान और सक्रिय बने रहने में मदद करेगा।’’ रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. के मुख्य परिचालन अधिकारी केतन मोदी ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि हर भारतीय की पहुंच गुणवत्तापूर्ण उत्पादों तक होनी चाहिए। ‘स्पिनर’ के साथ, हमने एक किफायती और प्रभावी ‘हाइड्रेशन’ पेय बनाया है जिसका आनंद हर कोई ले सकता है, चाहे आप एक पेशेवर एथलीट हों या कोई ऐसा व्यक्ति जो ‘हाइड्रेटेड’ रहना चाहता हो।

उन्होंने कहा, ‘‘हम क्रिकेट के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन और आईपीएल टीमों के साथ साझेदारी में इस अभिनव उत्पाद को बाजार में लाने को लेकर खासे उत्साहित हैं।’’ दस रुपये वाला ‘स्पिनर’ स्पोर्ट्स ड्रिंक, नींबू, संतरा और नाइट्रो ब्लू जैसे तीन स्वादों में उपलब्ध है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें