Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Castrol India retail Investors Stake and over 9 rupee dividend

40% टूटने के बाद भी 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाया इस शेयर पर दांव, अब डबल डिविडेंड का तोहफा

  • कैस्ट्रॉल इंडिया ने हर शेयर पर 9.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड रिकमंड किया है। इसमें 4.50 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। कंपनी ने फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट मंगलवार 18 मार्च 2025 फिक्स की है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on
40% टूटने के बाद भी 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाया इस शेयर पर दांव, अब डबल डिविडेंड का तोहफा

कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर मंगलवार को 7 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 193.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों के बाद आई है। कंपनी को दिसंबर तिमाही में 271 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कैस्ट्रॉल इंडिया का प्रॉफिट 12 पर्सेंट और सितंबर 2024 तिमाही के मुकाबले 30 पर्सेंट से अधिक बढ़ा है। कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर 284 रुपये के हाई से 40 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए थे, इसके बाद भी रिटेल इनवेस्टर्स ने कंपनी के शेयरों पर जमकर दांव लगाया है।

कंपनी में आम निवेशकों की अब 16.88% हिस्सेदारी
कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India) के शेयर पिछले साल अगस्त में 284 रुपये के हाई लेवल पर थे। इस लेवल से कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई और स्टॉक 40 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए थे। हालांकि, इस गिरावट के बाद भी आम निवेशकों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। दिसंबर 2024 तिमाही के आखिर में कैस्ट्रॉल इंडिया में 4.9 लाख रिटेल इनवेस्टर्स (आम निवेशक) थे और उनकी कंपनी में 16.88 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। जून तिमाही के आखिर में कंपनी में आम निवेशकों की संख्या 3.84 लाख थी और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 15.37 पर्सेंट थी।

ये भी पढ़ें:करीब 3 गुना बढ़ा नवरत्न कंपनी का मुनाफा, शेयरों में तूफानी तेजी, 11% से उछला दाम

फाइनल डिविडेंड के साथ स्पेशल डिविडेंड का तोहफा
कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India) ने हर शेयर पर 9.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड अनाउंस किया है। इस डिविडेंड में 4.50 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। कंपनी ने फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट मंगलवार 18 मार्च 2025 फिक्स की है। म्यूचुअल फंड्स ने पिछली दो तिमाहियों में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 50 बेसिस प्वाइंट (0.50 पर्सेंट) घटाई है। कंपनी में अब म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 2.1 पर्सेंट है, जो कि जून में 2.6 पर्सेंट थी। देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC की कैस्ट्रॉल इंडिया में 10 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें