Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna Company NLC India Share soared over 11 Percent company profit jumped nearly threefold

करीब 3 गुना बढ़ा नवरत्न कंपनी का मुनाफा, शेयरों में तूफानी तेजी, 11% से उछला दाम

  • NLC India के शेयर मंगलवार को 11% से ज्यादा की तेजी के साथ 236.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयरों में यह तेजी दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई है। दिसंबर 2024 तिमाही में एनएलसी इंडिया का मुनाफा करीब तीन गुना बढ़ा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
करीब 3 गुना बढ़ा नवरत्न कंपनी का मुनाफा, शेयरों में तूफानी तेजी, 11% से उछला दाम

नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 11 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 236.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तूफानी तेजी दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एनएलसी इंडिया का मुनाफा करीब तीन गुना बढ़ा है। पिछले 5 साल में एनएलसी इंडिया (NLC India) के शेयरों में करीब 320 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

कंपनी को 668 करोड़ रुपये का मुनाफा
नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 668.09 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 166.79 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में एनएलसी इंडिया को 250.42 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 39 पर्सेंट बढ़कर 4411 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में एनएलसी इंडिया का रेवेन्यू 3164 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 101 पर्सेंट बढ़कर 1827 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:निखिल कामथ का पॉडकास्ट छोड़कर अचानक क्यों निकला अमेरिकी अरबपति?

5 साल में कंपनी के शेयरों में 320% की तेजी
एनएलसी इंडिया (NLC India) के शेयरों में पिछले 5 साल में 320 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 7 फरवरी 2020 को 56.35 रुपये पर थे। नवरत्न कंपनी के शेयर 4 फरवरी 2025 को 236.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में एनएलसी इंडिया के शेयरों में 215 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 फरवरी 2023 को 74.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 फरवरी 2025 को 236.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। एनएलसी इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 311.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 193 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें