Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Budget 2025 Date Time watch live hindi FM Nirmala Sitharaman to present 8th budget in a row 1 February

Budget 2025: बजट भाषण कहां और कितने बजे देख सकेंगे? मिडिल क्लास को मिल सकती है राहत!

  • Stock Market on Budget day: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार, 1 फरवरी को अपना लगातार आठवां बजट 2025 पेश करेंगी। इस बजट में मिडिल क्लास, महिलाओं और किसानों के लिए कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
Budget 2025: बजट भाषण कहां और कितने बजे देख सकेंगे? मिडिल क्लास को मिल सकती है राहत!

Stock Market on Budget day: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार, 1 फरवरी को अपना लगातार आठवां बजट 2025 पेश करेंगी। यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट है। इससे पहले पिछले साल नए सरकार के गठन के बाद 23 जुलाई 2024 को निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था। अब नए वित्त वर्ष के लिए पेश किए जाने वाले आम बजट में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल में...

ये भी पढ़ें:10 लाख रुपये तक नहीं देना होगा कोई इनकम टैक्स? बजट से बड़ी उम्मीदें

बजट 2025: डेट और टाइम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी। वित्त मंत्री का बजट भाषण सुबह 11 बजे से शुरू होगा। बता दें कि यह निर्मला सीतारमण का आठवां बजट भाषण है।

बजट 2025 भाषण LIVE कहां देखें-

केंद्रीय बजट का प्रसारण संसद के आधिकारिक चैनलों, दूरदर्शन और संसद टीवी पर किया जाएगा। इसे सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनलों पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।

बजट 2025 के बारे में सभी नए अपडेट, https://www.livehindustan.com बजट लाइव ब्लॉग पर ट्रैक किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बजट से पहले शेयर बाजार में कोहराम, एक ही दिन में निवेशकों के डूबे ₹10 लाख करोड़
ये भी पढ़ें:बजट 2025 से लोगों की क्या हैं उम्मीदें, टैक्स का बोझ क्या कम करेगी सरकार

बजट 2025 के डॉक्यूमेंट कहां मिलेगा?

इस बार भी बजट पूरी तरह पेपरलेस रहेगा। आप "Union Budget Mobile App" के जरिए इसे पढ़ सकते हैं। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। बजट से जुड़ी जानकारी www.indiabudget.gov.in वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।

बजट से उम्मीदें

बजट 2025 में टैक्सपेयर्स को भी कुछ रियायतें दिए जाने की संभावना है। न्यू टैक्स रिजीम को और अधिक आकर्षक बनाया जा सकता है। प्राइवेट सेक्टर्स द्वारा इन्वेस्टमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ घोषणाएं भी होने की उम्मीद है। ClearTax की एक्सपर्ट शेफाली मुंदड़ा ने कहा, "सरकार को ₹15 लाख सालाना कमाने वाले व्यक्तियों के लिए इनकम टैक्स रेट को कम करना चाहिए। इससे खर्च करने के लिए लोगों की जेब में अधिक पैसा होगा और खपत में सुधार होगा।" Taxspanner के को-फाउंडर और सीईओ सुधीर कौशिक का कहना है, 'सालाना बजट में किए गए टैक्स बदलाव लंबी अवधि की वित्तीय योजनाओं को बाधित कर सकते हैं। नए टैक्स रेजीम को बचत नहीं करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन बचत करने वालों को भी अपनी मौजूदा योजनाएं बनाए रखने का मौका मिलना चाहिए। टैक्सपेयर्स और उनके एडवाइजर को अपने हिसाब से टैक्स प्लान चुनने की छूट होनी चाहिए।'

इसके अलावा बजट से किसानों को उम्मीद है कि मोदी सरकार पीएम किसान की राशि में बढ़ोतरी करेगी, जिससे उन्हें सालाना 12,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड से लोन की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़कर पांच लाख रुपये तक होने की उम्मीद है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें