Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Power Share jumped over 7 Percent after reported 42 crore rupee profit

घाटे से मुनाफे में आई अनिल अंबानी की कंपनी, रॉकेट सा भागे शेयर, 3700% उछल गया है दाम

  • रिलायंस पावर को दिसंबर 2024 तिमाही में 41.95 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 1136.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी के शेयरों में 5 साल से कम में 3700% से अधिक की तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
घाटे से मुनाफे में आई अनिल अंबानी की कंपनी, रॉकेट सा भागे शेयर, 3700% उछल गया है दाम

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 43.69 रुपये पर पहुंच गए हैं। घाटे से मुनाफे में आने के बाद रिलायंस पावर के शेयरों में यह तेज उछाल आया है। पावर कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 41.95 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को तगड़ा घाटा हुआ था। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले 5 साल से कम में 3700 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

दिसंबर 2023 तिमाही में हुआ था 1136 करोड़ रुपये का घाटा
रिलायंस पावर को एक साल पहले की समान अवधि में 1136.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 2159.44 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1998.79 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2024 तिमाही में रिलायंस पावर के टोटल एक्सपेंसेज 2109.56 करोड़ रुपये रहे। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी के एक्सपेंसेज 3167.49 करोड़ रुपये थे।

ये भी पढ़ें:दोबारा लिस्ट होने वाली है कंपनी, प्राइस बैंड का ऐलान, ₹85 प्रीमियम पर पहुंचा GMP

अब कंपनी पर बकाया नहीं है कोई कर्ज
रिलायंस पावर ने कहा है कि उसने जीरो बैंक डेट स्टेटस हासिल कर लिया है। यानी, कंपनी पर किसी बैंक (प्राइवेट या पब्लिक) का कोई बकाया बैलेंस नहीं है। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-दिसंबर पीरियड में मैच्योरिटी रिपेमेंट समेत कंपनी की टोटल डेट सर्विसिंग 4217 करोड़ रुपये की रही है। 31 दिसंबर 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी की नेट वर्थ 16,217 करोड़ रुपये रही है।

ये भी पढ़ें:IPO प्राइस से नीचे आ गया यह शेयर, बेचने की लगी होड़, कंपनी को हुआ जबरदस्त घाटा

3700% से ज्यादा चढ़ गए रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस पावर के शेयर पिछले 5 साल से भी कम में 3700 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पावर कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 6 फरवरी 2025 को 43.69 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 1200 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। एक साल में कंपनी के शेयर 70 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 19.37 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें