Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock crash huge swiggy share down today 7 percent hits 52 week new low after q3 result

IPO प्राइस से नीचे आ गया यह शेयर, बेचने की लगी होड़, कंपनी को हुआ है जबरदस्त घाटा, सहमे निवेशक, ₹387 भाव

  • फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 7% से अधिक गिर गए और 387 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। यह इसका नया 52 वीक का लो प्राइस भी बन गया। बता दें कि कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे दिसंबर तिमाही के खराब नतीजे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
IPO प्राइस से नीचे आ गया यह शेयर, बेचने की लगी होड़, कंपनी को हुआ है जबरदस्त घाटा, सहमे निवेशक, ₹387 भाव

Swiggy Share Crash: फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 7% से अधिक गिर गए और 387 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। यह इसका नया 52 वीक का लो प्राइस भी बन गया। बता दें कि कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे दिसंबर तिमाही के खराब नतीजे हैं। दरअसल, चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी घाटे में आ गई है। कंपनी का घाटा करीबन 800 करोड़ रुपये का रहा है। यही वजह है कि निवेशक सहमे हुए हैं और बाजार खुलते ही शेयर बेचने लग गए।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाने का सामान और किराना सामान पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट घाटा बढ़कर 799.08 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 574.38 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 39% बढ़ा है। स्विगी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका कुल व्यय वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 3,700 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,898.27 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय भी 3,048.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,993.06 करोड़ रुपये हो गई।

ये भी पढ़ें:98 पैसे के शेयर को खरीदने की होड़, 15% चढ़ गया भाव, 755% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
ये भी पढ़ें:तूफान बनेगा टाटा का यह शेयर! गोल्डमैन सैक्स का अनुमान, ₹8000 के पार जाएगा भाव

कंपनी ने क्या कहा?

स्विगी के प्रबंध निदेशक एवं समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, ‘‘हमने त्योहारी तिमाही के दौरान उपभोक्ताओं के लिए खास पेशकश देने पर अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखा है, जिससे हमारा मानना ​​है कि उपभोक्ता और भी अधिक चीजों का उपभोग कर सकेंगे।"

नवंबर 2024 में आया था IPO

स्विगी 13 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। स्विगी के शेयर आईपीओ प्राइस से 8% प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुए थे। इसका आईपीओ प्राइस 390 रुपये था। कंपनी के शेयर एनएसई पर 420 रुपये पर लिस्ट हुए थे। यह बीएसई पर यह शेयर 5.64% के प्रीमियम के साथ 412 रुपये पर शुरू हुआ था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें