Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani R infra settlement 6503 crore rupees settles dispute with CPL share surges focus

अनिल अंबानी की कंपनी ने किया ₹6503 करोड़ के विवाद का सेटलमेंट, ₹281 पर आ गया शेयर, कभी ₹12 थी कीमत

  • अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी ने सीएलई प्राइवेट लिमिटेड (सीपीएल) के साथ 6,503.13 करोड़ रुपये के समझौते पर विवाद सुलझा लिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
अनिल अंबानी की कंपनी ने किया ₹6503 करोड़ के विवाद का सेटलमेंट, ₹281 पर आ गया शेयर, कभी ₹12 थी कीमत

Anil Ambani News: अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आर इंफ्रा) के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी ने सीएलई प्राइवेट लिमिटेड (सीपीएल) के साथ 6,503.13 करोड़ रुपये के समझौते पर विवाद सुलझा लिया है। अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को 2% तक गिरकर 281.70 रुपये पर आ गए।

क्या है डिटेल

अगस्त 2023 में आर इंफ्रा ने मुंबई में बॉम्बे हाई कोर्ट के कंसर्न अथॉरिटी के समक्ष "एक सौ तीस अरब और दो सौ पचास मिलियन रुपये की राशि और उस पर ब्याज की वसूली" के लिए सीएलई प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ पूर्व-संस्था मध्यस्थता कार्यवाही शुरू की है। इस विवाद को बॉम्बे हाई कोर्ट में मध्यस्थता के जरिए सुलझाया गया। विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता अधिनियम, 2023 के प्रावधानों के अनुपालन में मध्यस्थता आवेदन के तहत सहमति की शर्तें अदालत में मध्यस्थता केंद्र को प्रस्तुत की गईं।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी के साथ डील कर वापस आया यह चीनी ऐप, टाटा समेत दिग्गज की बढ़ी टेंशन!
ये भी पढ़ें:20% टूटकर धड़ाम हुए शराब कंपनी के शेयर, हाईकोर्ट ने खारिज की है कंपनी की याचिका
ये भी पढ़ें:₹300 तक टूटेगा या ₹500 तक जाएगा? जानिए नए शेयर को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय

13 फरवरी को बैठक

इसके अलावा, आर-इन्फ्रा के बोर्ड मेंबर की दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय नतीजों को मंजूरी देने के लिए 13 फरवरी को बैठक होगी। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2025 (Q2 FY25) की दूसरी तिमाही के लिए पैरेंट कंपनी के मालिकों के कारण कंपनी का समेकित लाभ 4,082.53 करोड़ रुपये था, जबकि Q2 FY24 में 294.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी के शेयरों के हाल

कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 17% तक चढ़ गए। पिछले छह महीने में इसमें 25% तक चढ़ गए। इस साल अब तक यह शेयर 15% तक गिर गया। सालभर में कंपनी के शेयर 40% तक चढ़ गए। सालभर में यह शेयर 1,344.62% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 12 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। 4 जनवरी 2008 को कंपनी के शेयर 2500 रुपये के आसपास थे। यानी तब से अब तक 90% तक गिर गए हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें