Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy Share may go 300 rupees or 500 rupees check what analyst says after huge down

₹300 तक टूटेगा या ₹500 तक जाएगा? लगातार गिर रहा भाव, जानिए इस नए शेयर को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय

  • Swiggy Share: स्विगी लिमिटेड में सोमवार के कारोबार में 6 फीसदी से अधि की गिरावट आई। कंपनी के शेयर आज 359 रुपये के 52 वीक लो पर आ गए। पिछले पांच दिन में इसमें 22% तक की गिरावट दर्ज की गई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब कंपनी के शेयर में 5% से अधिक की गिरावट देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
₹300 तक टूटेगा या ₹500 तक जाएगा? लगातार गिर रहा भाव, जानिए इस नए शेयर को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय

Swiggy Share: स्विगी लिमिटेड में सोमवार के कारोबार में 6 फीसदी से अधि की गिरावट आई। कंपनी के शेयर आज 359 रुपये के 52 वीक लो पर आ गए। पिछले पांच दिन में इसमें 22% तक की गिरावट दर्ज की गई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब कंपनी के शेयर में 5% से अधिक की गिरावट देखी गई। इस बीच, एनालिस्ट्स ने क्विक कॉमर्स कारोबार के लिए अपने नुकसान का अनुमान बढ़ा दिया है। एनालिस्ट का कहना है कि शुरुआती संकेत हैं कि स्विगी के इंस्टामार्ट और जोमैटो के ब्लिंकिट के बीच एग्जिक्यूशन अंतर बढ़ रहा है।

क्या है डिटेल

एचडीएफसी इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक नोट में कहा, 'फूड डिलीवरी कारोबार स्थिर बना हुआ है। ऐसे शुरुआती संकेत हैं कि क्विक कॉमर्स कारोबार में एग्जिक्यूशन भिन्नता बढ़ रही है। हम 455 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्विगी पर अपनी कम रेटिंग को बनाए रखते हैं।" ब्रोकरेज ने कहा कि स्विगी का क्विक कॉमर्स एग्जिक्यूशन उम्मीदों से कम रहा और Q3 में ब्लिंकिट से पिछड़ गया। यूबीएस ने कहा कि स्विगी के तीसरी तिमाही के नतीजे उसकी उम्मीदों से कम रहे, क्विक कॉमर्स कारोबार सकल ऑर्डर मूल्य (जीओवी) की वृद्धि और मार्जिन यूबीएस के अनुमानों और जोमैटो के प्रदर्शन की तुलना में निगेटिव थे। हालांकि, ब्रोकरेज ने इस पर 515 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

ये भी पढ़ें:डिफेंस सेक्टर के इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, इस डील पर है निवेशकों की पैनी नजर
ये भी पढ़ें:8वां वेतन आयोग: इन कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा! DA को लेकर भी हैं ये प्रस्ताव

एलारा सिक्योरिटीज ने कहा कि स्विगी को आगे चलकर इतनी तेज योगदान मार्जिन (सीएम) हानि की उम्मीद नहीं है और उसका लक्ष्य Q4CY25 तक सीएम को सकारात्मक बनाना है, ब्रोकरेज को समायोजित एबिटा स्तर पर कुछ अस्थिरता की उम्मीद है। इस ब्रोकरेज ने स्विगी के लिए 300 रुपये का टारगेट प्राइस सुझाया है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाने का सामान और किराना सामान पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 799.08 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 574.38 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। स्विगी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका कुल व्यय वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 3,700 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,898.27 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय भी 3,048.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,993.06 करोड़ रुपये हो गई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें