Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़9 Insurance Companies submitted their structured IPO Plans to IRDAI

9 बीमा कंपनियों ने जमा किए अपने IPO प्लान, शेयर बाजार में उतरने की है तैयारी

  • इरडा ने बजाज आलियांज लाइफ, बजाज आलियांज जनरल, टाटा AIA और टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस समेत 10 कंपनियों से फरवरी के पहले हफ्ते तक लिस्टिंग प्लान्स जमा करने के लिए कहा था। 9 कंपनियों ने अपने आईपीओ प्लान्स सबमिट कर दिए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
9 बीमा कंपनियों ने जमा किए अपने IPO प्लान, शेयर बाजार में उतरने की है तैयारी

एचडीएफसी एर्गो और एसबीआई जनरल समेत 9 बीमा कंपनियों ने इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा (IRDAI) के पास अपने आईपीओ प्लान्स जमा किए हैं। इस मामले की सीधी जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया है, 'पिछले हफ्ते इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा को 9 कंपनियों से आईपीओ प्लान्स मिले हैं, जिनमें लाइफ और जनरल दोनों कंपनियां हैं।' उन्होंने बताया कि बीमा कंपनियों ने अपने बोर्ड की तरफ से अप्रूव किए गए स्ट्रक्चर्ड आईपीओ प्लान सबमिट किए हैं। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।

10 बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों को लिस्टिंग प्लान जमा करने को कहा था
इंश्योरेंस रेगुलेटर, इरडा (IRDAI) ने बजाज आलियांज लाइफ, बजाज आलियांज जनरल, टाटा AIA और टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस समेत 10 बड़ी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों से फरवरी के पहले हफ्ते तक अपने लिस्टिंग प्लान्स जमा करने के लिए कहा था। व्यक्ति ने बताया है कि अब 9 कंपनियों ने अपने प्लान सबमिट कर दिए हैं, जबकि एक कंपनी ने अपना प्रपोजल सबमिट करने के लिए इस महीने के आखिर तक का वक्त मांगा है।

ये भी पढ़ें:घटकर आधा हुआ मुनाफा, 52 हफ्ते के लो पर पहुंचे शेयर, 12000% चढ़ चुका है दाम

अब IPO प्लान्स का रिव्यू करेगा इरडा
अगला कदम तय करने से पहले इरडा इन प्लान्स का रिव्यू करेगा। बड़ी कंपनियों को प्रोसेस पूरा करने में कम से कम 4 तिमाही लग सकती हैं। वहीं, नई कंपनियों या जिन कंपनियों को अतिरिक्त अप्रूव्लस की जरूरत होगी, उन्हें 6 तिमाही या इससे ज्यादा समय लग सकता है। व्यक्ति ने बताया, 'मार्केट रेगुलेटर इरडा अब इन प्रपोजल्स का रिव्यू करेगा। इंश्योरेंस कंपनियों के अगले 6 महीने से तीन साल की अवधि में अपने आईपीओ पर काम करने की उम्मीद है। आईपीओ, रेगुलेटरी अप्रूवल्स और बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा।'

ये भी पढ़ें:19% टूटकर 9 महीने के लो पर पहुंचा यह ज्वैलरी शेयर, 70% घटा है कंपनी का मुनाफा

साल 2000 में प्राइवेट सेक्टर के लिए खुली इंडस्ट्री
इंश्योरेंस इंडस्ट्री को साल 2000 में प्राइवेट सेक्टर के लिए खोला गया। फिलहाल देश में 26 लाइफ इंश्योरेंस और 27 जनरल इंश्योरेंस (2 स्पेशलाइज्ड इंश्योरर्स समेत) कंपनियां हैं। इसके अलावा, 8 स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरर्स, 12 रीइंश्योरर्स (11 फॉरेन रीइंश्योरेंस ब्रांचेज समेत) कंपनियां हैं। पिछले 5 साल के दौरान इंडस्ट्री करीब 10 पर्सेंट सीएजीआर के हिसाब से बढ़ी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें