Hindi Newsबिहार न्यूज़woman constable jyoti kumari suicide in gaya

लव मैरिज करने वाली महिला सिपाही ने क्यों की आत्म्हत्या, मौत से एक दिन पहले पति था साथ

  • यह भी जानकारी सामने आई है कि ज्योति की मौत से एक दिन पहले तक उनके पति उनके साथ मौजूद थे। अब अचानक ज्योति की मौत से सभी हैरान रह गए हैं। बहरहाल अब पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, गयाTue, 25 Feb 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
लव मैरिज करने वाली महिला सिपाही ने क्यों की आत्म्हत्या, मौत से एक दिन पहले पति था साथ

बिहार में एक महिला सिपाही ने अचानक आत्महत्या कर ली है। मृतक महिला सिपाही का नाम ज्योति कुमारी बताया जा रहा है। सिपाही ज्योति कुमारी ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया? अभी इसके बारे में कोई विशेष जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस घटना के बाद से सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, गया के शेरघाटी में अग्निशमन विभाग की महिला सिपाही ज्योति कुमारी ने आत्महत्या की है।

6 साल पहले ज्योति कुमारी ने लव मैरिज किया था। ज्योति कुमारी अपने घर में अकेले ही रह रही थी। यह भी जानकारी सामने आई है कि ज्योति की मौत से एक दिन पहले तक उनके पति उनके साथ मौजूद थे। अब अचानक ज्योति की मौत से सभी हैरान रह गए हैं। बहरहाल अब पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें:बिहार में कहां हुई 26 लाख यूनिट बिजली चोरी, 1600 लोगों पर FIR; 20 हजार रडार पर
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस के जवानों ने कर दी बड़ी गलती, 50 का वेतन रुका; SP ने जारी किया फरमान
ये भी पढ़ें:थाईलैंड- म्यांमार जाना सस्ता, दिल्ली की उड़ान महंगी; फ्लाइट का किराया चौंका देगा
अगला लेखऐप पर पढ़ें