79 सालों का रिकॉर्ड टूटा, अप्रैल के महीने में बिहार में बारिश क्यों हो रही; मौसम विभाग ने बताया
- देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर है। इन राज्यों में लू का भी प्रकोप जारी है। लेकिन बिहार के मौसम का मिजाज कुछ अलग ही है। पटना मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी आने, ट्रफ रेखा गुजरने और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में गरज, तड़क के साथ बारिश हो रही है।
जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम का चक्र बदल रहा है। पटना में 79 वर्षों के बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। मौसम विभाग के पास 1946 से बारिश का आंकड़ा उपलब्ध है। आंकड़ों के अनुसार सन 1946 के बाद इस वर्ष अप्रैल में एक दिन में (11 अप्रैल) को सबसे ज्यादा बारिश 42.6 मिमी दर्ज की गई है। इससे पहले अप्रैल माह में एक दिन में सबसे अधिक बारिश 1983 में (16 अप्रैल) को 34 मिमी हुई थी।
पटना सहित राज्य भर में लगातार ठनका गिरने और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश अप्रैल में हो रही है। इससे पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार नहीं गया। अप्रैल में 2025 में राजधानी का सबसे गर्म दिन 6 अप्रैल को था। इस दिन अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले अप्रैल में राजधानी का सबसे गर्म दिन 29 अप्रैल 1980 को था। इस दिन राजधानी का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।
रबी फसल की बुवाई नवंबर-दिसंबर तक होती है। लेकिन जनवरी-फरवरी में बारिश होने से रबी के फसल को फायदा होता है। अप्रैल में झमाझम बारिश से रबी फसल को नुकसान हो रहा है। पटना के जैव नियंत्रण प्रयोगशाला के पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि अभी बारिश होने से खेतों में काट कर रखी रबी फसल को अधिक नुकसान हुआ है। हालांकि जो फसल खेतों में खड़ा है, उसको ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
संयुक्त मौसम प्रभाव के कारण अप्रैल में हो रही बारिश
देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर है। इन राज्यों में लू का भी प्रकोप जारी है। लेकिन बिहार के मौसम का मिजाज कुछ अलग ही है। पटना मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी आने, ट्रफ रेखा गुजरने और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में गरज, तड़क के साथ बारिश हो रही है।
पटना में कब-कब अप्रैल में हुई सबसे अधिक बारिश
42.6 मिलीमीटर - 11 अप्रैल 2025
34.0 मिलीमीटर - 16 अप्रैल 1983
32.7 मिलीमीटर - 30 अप्रैल 1953
27.0 मिलीमीटर - 28 अप्रैल 1986
26.8 मिलीमीटर - 27 अप्रैल 1987
23.7 मिलीमीटर - 23 अप्रैल 2004
21.4 मिलीमीटर - 29 अप्रैल 1993
21.0 मिलीमीटर - 1 9 अप्रैल 2006
17.2 मिलीमीटर - 11 अप्रैल 1997
16.6 मिलीमीटर - 1 7 अप्रैल 1981