Hindi Newsबिहार न्यूज़Who will become CM of Delhi Jitan Ram Manjhi expressed his opinion said NDA will get 225 seats in Bihar in 2025

दिल्ली का सीएम कौन? जीतनराम मांझी ने रखी अपनी राय, बोले-बिहार में NDA को 2025 में 225

  • जीतनराम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत डेमोक्रेटिक नेता हैं। वे बाहर से किसी को थोपते नहीं हैं। वहीं जितने भी सदस्य चुने गए हैं वे बैठेंगे और उस बैठक में जिसका नाम प्रस्तावित किया जाएगा उसे नरेंद्र मोदी और अमित शाह दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएंगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 10 Feb 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली का सीएम कौन? जीतनराम मांझी ने रखी अपनी राय, बोले-बिहार में NDA को 2025 में 225

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बुरी हार हुई और भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज किया। 27 सालों के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री, यह सवाल अहम हो गया है। बिहार के सियासी गलियारे में भी इस पर जोर शोर से चर्चा हो रही है। इस बीच केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी राय रखी है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह को डेमोक्रेटिक नेता बताते हुए उन्होंने कहा है कि सर्वसम्मति से दिल्ली का सीएम चुना जाएगा। उन्होंने बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया है।

जीतनराम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत डेमोक्रेटिक नेता हैं। वे बाहर से किसी को थोपते नहीं हैं। वहीं जितने भी सदस्य चुने गए हैं वे बैठेंगे और उस बैठक में जिसका नाम प्रस्तावित किया जाएगा उसे नरेंद्र मोदी और अमित शाह दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएंगे। अगर बाहर से कोई कल्पना करता है तो यह उचित बात नहीं है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली तो झांकी है, बिहार बाकी है; राजधानी में बीजेपी की जीत से जीतन मांझी गदगद

उन्होंने कहा कि बिहार के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने बजट में खजाना खोल दिया। 2024-25 और 25-26 के बजट में उन्होंने बिहार को बहुत कुछ दिया। आज 12 लाख की आमदनी तक आयकर से राहत दी गयी इससे साधारण आदमी को बहुत लाभ होगा। टैक्स की जटिल प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। मखाना बोर्ड का गठन करके पूरे संसार में पहुंचा दिया गया। मखाना किसानों और इसमें काम करने वाले मजदूरों को फायदा पहुंचाया। कोसी नदी बिहार का शोक माना जाता था उसके लिए स्पेशल योजना बना दी गयी। यह किसानों के लिए काफी लाभकारी होगी। विमान सेवा के लिए बहुत का हो रहा है। बिहार के लिए अनेकों काम कर दिया गया है। बिहार के लोग नासमझ नहीं है। 2025 में 225 सीट एनडीए को लोग देंगे।

ये भी पढ़ें:NDA सांसदों की PM से मीटिंग में जीतन मांझी के नहीं दिखने पर पार्टी ने दी सफाई
अगला लेखऐप पर पढ़ें