Hindi Newsबिहार न्यूज़When DRM asked for ticket woman going to Kumbh pronounced PM Modi name officers shocked

Video देखें: DRM ने मांगी टिकट तो कुंभ जा रही महिला ने ले लिया पीएम मोदी का नाम, चौंक पड़े अफसर

  • बक्सर जंक्शन पर पहुंचे डीआरएम जयंत चौधरी यात्री सुविधाओं का जाजया ले रहे थे। महिलाओं की भीड़ के पास जाकर जानकारी ली। इसी दौरान उन्होंने पूछ लिया कि टिकट है। इस पर महिलाओं ने कहा कि नहीं है। डीआरएम पूछ बैठे किसने कहा कि बिना टिकट जाना है तो जवाब आया नरेंद्र मोदी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 17 Feb 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
Video देखें: DRM ने मांगी टिकट तो कुंभ जा रही महिला ने ले लिया पीएम मोदी का नाम, चौंक पड़े अफसर

बिहार के दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी रविवार को बक्सर पहुंचे। करीब आधा घंटा तक यहां रहे डीआरएम ने यात्रियों की भीड़ और रेलवे द्वारा इससे निपटने को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। डीआरएम जब बक्सर स्टेशन पर पहुंचे तब प्लेटफॉर्म पर हजारों यात्रियों की भीड़ थी। उन्होंने यात्रियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जब महिला यात्रियों के एक ग्रुप से पूछा कि टिकट ली है तो उसका जवाब सुन वे हतप्रभ रह गए। महिला ने कहा कि मोदी जी ने कुंभ स्नान के लिए टिकट फ्री कर दिया है। डीआरएम ने कहा कि ऐसा नहीं है आप सभी टिकट लेकर ही जाए। भीड़ देखते हुए कई यात्रियों को डीआरएम ने समझाया। साथ ही रेलवे के अधिकारियों को क्राउड मैनेजमेंट को लेकर हर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

बक्सर जंक्शन पर पहुंचे डीआरएम जयंत चौधरी यात्री सुविधाओं का जाजया ले रहे थे। महिलाओं की भीड़ के पास जाकर जानकारी ली। इसी दौरान उन्होंने पूछ लिया कि टिकट है। इस पर महिलाओं ने कहा कि नहीं है। डीआरएम पूछ बैठे किसने कहा कि बिना टिकट जाना है तो जवाब आया नरेंद्र मोदी। दूसरी महिला बोल पड़ी- ठीके तो कही है। डीआरएम ने पूछा कि गांव में ऐसा कोई बोल रहा है क्या। इसपर महिलाओं ने जवाब दिया- टिकट का क्या काम है, बोले हैं कि प्रयागराज जाकर नहा लो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उसके बाद डीआरएम ने रेल पुलिस को लगातार माइक के जरिये यात्रियों को आवश्यक निर्देश देने को कहा गया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यात्रियों को समझाएं कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा न करें। यदि ट्रेन में काफी भीड़ है तो यात्रा स्थगित कर दें। वैसे उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान होने वाली भीड़ को देखते रेलवे ने पहले से तैयारी कर रखी है। कई अतिरिक्त ट्रेनें रोज चलाई जा रही हैं।

बताते चलें कि, अभी भी महाकुंभ का असर ऐसा है कि ट्रेनें खचाखच भरी आ रही हैं। जनरल बोगी हो या एसी, सबकी हालत एक जैसी नजर आती है। बहुत से लोग बेटिकट यात्रा कर रहे हैं। ऐसे लोगों से टिकट लेकर सुरक्षित यात्रा करने की अपील की गई। करीब आधा घंटा यहां रहने के बाद डीआरएम आरा की तरफ लौट गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें