Hindi Newsबिहार न्यूज़What facilities in Bihar first smart village Babarchak Nitish fulfilled Presidents Kalams dream PURA

बिहार के पहले स्मार्ट विलेज बाबरचक में क्या-क्या? नीतीश ने कलाम का सपना पूरा किया

  • नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर रविवार को बांका पहुंचे। सीएम ने बिहार के पहले स्मार्ट विलेज बाबरचक(उन्नति ग्राम) का उद्घाटन किया। यहां भूमिहीन परिवारों के लिए आवास के साथ साथ शहरी क्षेत्र की सभी सुविधाएं बहाल की गयी हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बांकाSun, 2 Feb 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के पहले स्मार्ट विलेज बाबरचक में क्या-क्या? नीतीश ने कलाम का सपना पूरा किया

प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बांका पहुंचे। सीएम का हेलीकॉप्टर राज्य के पहले स्मार्ट विलेज रजौन के बाबरचक गांव में निर्धारित समय पर लैंड किया। उन्होंने बाबरचक के पूर्वी मुख्य द्वार पर स्मार्ट विलेज एवं इससे जुड़ी सभी योजनाओं का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम ने अपने मंत्रियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ स्मार्ट विलेज उन्नति ग्राम में बने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। कम्युनिकेशन, एजुकेशन, एडमिनिस्ट्रेशन सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं से लैस स्मार्ट विलेज किसी शहर से कम नहीं है। पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ अब्दुल कलाम की संकल्पना PURA(प्रोविजन ऑफ अरबन एमिनिटीज इन रूरल एरिया) के तहत इसे डेवलप किया गया है।

यहां से ही सीएम ने विभिन्न विभाग की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बांका के ओढ़नी डैम पर पर्यटन विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वहां से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अमरपुर के राजपुर पहुंचा जहां मुख्यमंत्री वहां मौजूद मंत्री विधायक एवं अन्य लोगों से मिले तथा वहां से सीधे बांका परिसदन पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:निशांत को राजनीति में आना ही चाहिए, स्वागत है; नीतीश के बेटे पर बोले तेजस्वी

स्मार्ट विलेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

चमचमाता स्मार्ट विलेज गरीबों भूमिहीनों के लिए आवास के साथ-साथ सड़क, स्वास्थ्य, विद्यालय, आंगनबाड़ी, पेयजल, हाट-बाजार, तालाब, स्टेडियम, बागवानी, कृषि आदि के निर्माण कार्य का गवाह बनकर बिहार सहित देश का आइडियल बनने जा रहा है। राज्य के पहले स्मार्ट विलेज में 164 परिवारों का मकान बनना है। अभी 65 लोगों का ही मकान बन पाया है। पहले चरण में 65 लोगों को मकान दिया जाएगा। प्रत्येक घर तक पक्की सड़क और नाली की सुविधा होगी। सभी घरों में नल से जल से पेयजल आपूर्ति और हर घर में बिजली का स्मार्ट मीटर के साथ बिजली का कनेक्शन है। 10 किलोवाट सोलर पैनल से सभी गलियों को सोलर लाइट से प्रकाशित किया जाएगा तथा मेन रोड से गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कराया गया है।

ये भी पढ़ें:जनता से बड़े CM हैं...,पुलिस अधिकारी का वीडियो दिखा तेजस्वी का नीतीश पर तंज

पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम ने अपने कार्यकाल में शहरों पर आबादी का बोझ कम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में शहरी सुविधाएं बहाल करने का कॉन्सेप्ट दिया था जिसे PURA के नाम से जाना जाता है। इसी के तहत इस गांव को विकसित किया गया है जहां आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक शौचालय, मंदिर, सीढ़ीनुमा तालाब, आदर्श सामुदायिक भवन, ग्रामीण हाट के अलावे खेल का मैदान जिसमें फुटबॉल ग्राउंड, रनिंग ट्रैक, बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट आदि का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा सभी ग्रामीण परिवारों को जीविका समूह से जोड़कर सतत जीविकोपार्जन, पशुपालन, मत्स्यपालन, सूक्ष्म एवं लघु उद्यम के माध्यम से ग्रामीण विकास का आदर्श मॉडल के रूप में बाबरचक गांव को स्थापित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:पत्रकार पिटाई में रोहिणी आचार्या की एंट्री, नीतीश कुमार पर तंज कसा

स्मार्ट विलेज की विशेषताओं को समझिए

स्मार्ट विलेज उन्नति ग्राम में करीब 20 डिसमिल जमीन पर कैंपस के अंदर मॉडल स्कूल भवन का निर्माण कराया गया है जहां पहली से 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी। सीएम ने इसका विधिवत उद्घाटन प्रगति यात्रा के मौके पर किया। यहां लगभग 30 डिसमिल जमीन पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया गया है ताकि मामूली इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। कैंपस के अंदर बीचोंबीच लगभग किमी तक सड़क बनाई गयी है जिससे बांका के धोरैया और रजौन दोनों प्रखंडों के गांव एक दूसरे से जुड़ेंगे। हर घर में सोख्ता पीट बनाने के साथ उन्हें ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ा गया है ताकि जल जमाव जनित परेशानियों से निजात मिले। रोशनी के लिए गली-गली में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। पेयजल एवं स्वच्छता से दो वाटर टावर बनाए गए हैं। मिनी जलापूर्ति योजना से घरों को जोड़ा जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें