Hindi Newsबिहार न्यूज़Union Minister Jitan Ram Manjhi relative shot dead son said father killed him

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, बेटा बोला- पापा ने मार डाला

गया जिले के अतरी इलाके में विकास मित्र सुषमा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप पति पर है, जो घटना के बाद से फरार चल रहा है। मृतिका केंद्रीय मंंत्री जीतन राम मांझी की दूर की रिश्तेदार बताई जा रही है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, गयाWed, 9 April 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, बेटा बोला- पापा ने मार डाला

गया जिले में केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी की दूर की रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान सुषमा के तौर पर हुई है। जो विकास मित्र थी। अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ गांव में बुधवार को 32 वर्षीय महिला की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति को अपनी पत्नी पर शक था और वह उससे नाराज था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक घटना को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस अभी तक घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं कर पाई है। 14 साल पहले दोनों ने अंतरजातीय विवाह किया था और उनके तीन बच्चे हैं। घटना के वक्त उनके बच्चे और पीड़िता की बहन दूसरे कमरे में रह रहे थे। मृतिका के बेटे ने बताया कि पापा ने गोली मारी थी। महिला केंद्रीय मंत्री सह हम प्रमुख जीतन राम मांझी की दूर की रिश्तेदार बताई जा रही है।

मृतक सुषमा देवी सत्येंद्र कुमार पन्ना के चचेरे भाई कृत मांझी की बेटी थी। सत्येंद्र मांझी के भतीजे हैं। इस बारे में टिप्पणी के लिए केंद्रीय मंत्री से संपर्क नहीं हो सका। मृतका अतरी प्रखंड में विकास मित्र के पद पर कार्यरत थी। उसका पति रमेश सिंह पेशे से ट्रक चालक है और पटना में काम करता है। वह फरार है। रमेश बेलागंज थाना क्षेत्र के बरैनी गांव का रहने वाला है। सुषमा से शादी के बाद रमेश ने अपना घर बेच दिया और अपनी पत्नी की मां के घर पर रहने लगा। मृतका की बहन पूनम कुमारी ने बताया, आमतौर पर रमेश हर रविवार की सुबह घर आता था, लेकिन इस बार वह बुधवार को करीब 11 बजे घर पहुंचा और अचानक घर के अंदर घुसकर मेरी बहन को कमरे में बंद कर गोली मार दी। इसके बाद वह भाग गया।

ये भी पढ़ें:अरवल में बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या, पति ने बहू पर दर्ज कराई एफआईआर
ये भी पढ़ें:पटना में शूटर शाहनवाज की गोली मारकर हत्या, नीलेश मुखिया मर्डर में था शामिल

पुलिस मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही अटारी पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और अपराध स्थल को सुरक्षित रखा तथा साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है तथा हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया गया है। गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि रमेश बुधवार की सुबह घर लौटा और सुषमा को जबरन कमरे में खींचकर अंदर से कुंडी लगा दी। इसके बाद उसने सुषमा के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। एसएसपी ने बताया, तकनीकी जांच के जरिए जांच करने तथा आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने के लिए एसडीपीओ (नीमचक बथानी) की देखरेख में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें