Hindi Newsबिहार न्यूज़Elderly woman shot dead in Arwal husband filed FIR against daughter in law son also absconding

अरवल में बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या, पति ने बहू पर दर्ज कराई एफआईआर, बेटा भी फरार

मृतका के पति ने बताया कि मेरी पुतोहू शुक्रवार को मेरी पत्नी का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल अरवल लाई थी। लेकिन वहां से उसे बरगला कर इलाज के नाम पर कुर्था ले गई, फिर उसकी गोली मरवाकर हत्या करवा दी।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, किंजर/ अरवलSat, 5 April 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
अरवल में बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या, पति ने बहू पर दर्ज कराई एफआईआर, बेटा भी फरार

अरवल के किंजर थाना क्षेत्र के खैरा भट्ट विगहा पुनपुन नदी तट के पास शनिवार की अहले सुबह एक बुजुर्ग महिला का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। किंजर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और अरवल सदर अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया। शव की पहचान अरवल थाना क्षेत्र के फतेहपुर संडा गांव के समीप लक्ष्मी टोला की रहने वाली 65 वर्षीया रेशमी देवी के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि महिला की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतका के शरीर में दो जगह पर गोली लगने का निशान भी है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतका के पति अवध सिंह ने पुतोहू एवं अन्य तीन चार लोगों के खिलाफ किंजर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतका के पति ने बताया कि मेरी पुतोहू शुक्रवार को मेरी पत्नी का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल अरवल लाई थी।

ये भी पढ़ें:अभिनंदन मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा, संपत्ति मांगने पर बाप ने ही करवा दी हत्या
ये भी पढ़ें:कटहल तोड़ने पर 80 साल के बुजुर्ग की हत्या, डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
ये भी पढ़ें:पति ने कमाऊ बीवी से शराब के लिए रुपये मांगे, नहीं दिए तो हत्या कर भाग गया

लेकिन वहां से उसे बरगला कर इलाज के नाम पर कुर्था ले गई और फिर कुर्था से रात्रि में लाकर उक्त जगह पर हत्या करवा दी। पुतोहु घर से फरार भी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की वैज्ञानिक अनुसंधान की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए योजना बनाई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें