यूपी में सड़क हादसे में बेगूसराय के दो युवकों की मौत, बाइक सवार मजदूरों को ट्रक ने कुचला
- सड़क हादसे की जानकारी उत्तरप्रदेश के पंकज शुक्ला के द्वारा खोदावंदपुर पुलिस को दी गई है। खोदावंदपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने घरवालों को सूचना दी। विकास और मौसम गोरखपुर में एक ईंट चिमनी पर मजदूरी करते थे।

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के समीप सहजनवा में रविवार की रात्रि हुए सड़क हादसा में बेगूसराय के दो बाइकसवार युवकों की मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृतक युवकों में से एक की पहचान खोदावंदपुर थानाक्षेत्र के मुसहरी गांव स्थित वार्ड संख्या 11 निवासी राम धरोकी रजक के पुत्र विकास कुमार एवं दूसरे युवक की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरबासा गांव निवासी राम उदय महतो के पुत्र मौसम कुमार के रूप में की गई है।
इस सड़क हादसे की जानकारी उत्तरप्रदेश के सहजनवा के रहने वाले पंकज शुक्ला के द्वारा सोशल मीडिया के जरिए खोदावंदपुर पुलिस को दी गई है। सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने घरवालों को सूचना दी। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि विकास कुमार एवं मौसम कुमार उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में एक ईंट चिमनी पर मजदूरी करते थे। दोनों गोरखपुर के एक होटल में बीती रात्रि खाना खाकर अपनी बाइक BR09AW1281 से अपने डेरा की ओर जा रहे थे। रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दूसरी गाड़ी से जा टकराई। तभी पीछे से तेज गति से आ रही अज्ञात ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।
जानकारी के मुताबिक विकास की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि गम्भीर रूप से जख्मी मौसम कुमार ने इलाज के दौरान अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया। सड़क हादसे में इन दोनो युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक के परिजन शव लाने के लिए गोरखपुर के लिए निकल गए हैं।