Hindi Newsबिहार न्यूज़Two passenger buses burnt to ashes in Muzaffarpur how fire start Police engaged in investigation

मुजफ्फरपुर में दो यात्री बस धू-धू कर जलीं, कैसे लगी आग? जांच में जुटी पुलिस

  • सवारियों को बैरिया बस स्टैंड में उतारने के बाद चालक ने बस को मझौलिया लाकर सर्विस लेन पर खड़ा किया था। एक साथ दोनों गाड़ियां जल कर राख हो गईं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताSun, 23 Feb 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर में दो यात्री बस धू-धू कर जलीं, कैसे लगी आग? जांच में जुटी पुलिस

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक साथ दो यात्री बसों में भीषण आग लग गई। जब तक बुझाया जाता तबतक दोनों गाड़ियां पूरी तरह राख हो गईं। घटना सदर थाना के मझौलिया की है। फोरलेन की सर्विस लेन पर खड़ी दो बसें शनिवार की रात साढ़े दस बजे अचानक धू-धू कर जल गईं। दोनों बसें एक घंटे पहले ही पटना से लौटी थी। सवारियों को बैरिया बस स्टैंड में उतारने के बाद चालक ने बस को मझौलिया लाकर सर्विस लेन पर खड़ा किया था। मझौलिया में ही रेलवे गुमटी के पास बस मालिक का घर है। बस खड़ी करने की सूचना गाड़ी मालिक को देकर चालक अपने घर चला गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि 10.30 बजे अचानक बस में आग लगी। लोग जुटते और आग बुझाई जाती, तब तक बस पूरी तरह जल गई। बताया कि पीछे खड़ी बस से आग पकड़ी और इसकी चपेट में अगली बस भी आ गई। कुछ स्थानीय लोगों ने बाल्टी में चापाकल से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया पर नाकाम रहे। सूचना पर सदर थाने की पुलिस और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। दो छोटी दमकल ने आग बुझाने का काम शुरू हुआ, लेकिन कुछ देर में ही दोनों दमकल का टैंक खाली हो गया। तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

ये भी पढ़ें:पटना में आग का तांडव, दम घुटने से 1 की मौत; बैंक समेत 6 दुकानें खाक

फोरलेन पर एक घंटे तक ठप रहा यातायात

बस में आग के कारण फोरलेन पर करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार खड़ी हो गई। सदर पुलिस ने मशक्कत के बाद यातायात सुचारू करवाया। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि बस के इंटरनल वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका अग्निश्मन कर्मियों ने जताई है। बस ओनर के आवेदन पर एफआईआर की जाएगी। बस मालिक ने आग लगने की घटना की जांच की मांग की है। अगलगी में लगभग 50 लाख का नुकसान हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें