Hindi Newsबिहार न्यूज़Two communities clashed over dog puppy in Aurangabad Bihar ruckus stopped when DM and SP arrived

बिहार में गजब हो गया! कुत्ते के पिल्ले के लिए भिड़े दो पक्ष, डीएम और एसपी पहुंचे तब थमा बबाल

  • शुक्रवार की शाम को बच्चों के बीच पिल्ले को लेकर कहा सुनी हुई। शनिवार को दो पक्ष छोटी सी बात पर भिड़ गए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 9 Feb 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में गजब हो गया! कुत्ते के पिल्ले के लिए भिड़े दो पक्ष, डीएम और एसपी पहुंचे तब थमा बबाल

बिहार के औरंगाबाद में कुत्ते के बच्चे को लेकर दो बच्चों के बीच छोटी सी बहस दो पक्षों के बीच बड़े विवाद में बदल गया। दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए जमकर पत्थर बरसाए गये। घटना में पुलिस के पदाधिकारी भी जख्मी हो गए। शुक्रवार को शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि डीएम एसपी को मौके पर पहुंचना पड़ा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन इलाके में मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। मामला गोह थाना इलाके के प्राणपुर की है। एसपी राहुल अंबरीश ने बताया कि दोनों पक्षों के कई लोगों की गिरफ्तारी की गयी है वहीं डीएम श्रीकांत ने कहा कि प्रशासन तत्परता से अपना काम कर रही है।

गोह थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में शुक्रवार को हुई घटना को लेकर दूसरे दिन शनिवार को भी जम कर बवाल हुआ। दो पक्ष के लोगों के बीच पुलिस के सामने जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें एएसआई सियाराम मंडल एवं एक स्थानीय युवक घायल हो गए। दोनों का इलाज गोह पीएचसी में कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीश राहुल, दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, बीईओ अशोक कुमार, गोह के प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार, बंदेया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार व बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ जा रहे गया के तीन की मौत, यूपी में बेकाबू ट्रक ने रौंदा

बताया जा रहा है कि एक पक्ष के युवक को कुछ लोग लाठी-डंडे से पीटने लगे। यह आरोप घायल युवक ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लगाया। पिटाई के बाद दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे। सूचना मिलने पर गांव में तैनात पुलिस मामले को शांत कराने पहुंची। उनलोगों पर भी पत्थर चलने लगे, जिसमें एक पुलिस पदधिकारो की चोट लगी।

स्थिति बिगड़ती देख वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी ने इसकी सूचना थाने को दी तथा खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए गोह सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तकरीबन दो दर्जन से अधिक महिला व पुरूष को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को दोनों पक्षों ने शांति बहाल करने की लिखित सहमति दी थी। पुलिस बलों को स्थिति पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया था, इसके बावजूद शांति भंग हुई। घटना के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। अधिकांश घरों में अंदर से दरवाजा बंद है। गलियों में सन्नाटा पसर गया है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस को स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में तैनात किया गया है। एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को बच्चे के विवाद को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में 5 आईपीएस का ट्रांसफर, सारण के ग्रामीण एसपी बने शिखर चौधरी

बताया जा रहा है कि एक पक्ष के युवक को कुछ लोग लाठी-डंडे से पीटने लगे। यह आरोप घायल युवक ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लगाया। पिटाई के बाद दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे। सूचना मिलने पर गांव में तैनात पुलिस मामले को शांत कराने पहुंची। उनलोगों पर भी पत्थर चलने लगे, जिसमें एक पुलिस पदधिकारो की चोट लगी।

स्थिति बिगड़ती देख वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी ने इसकी सूचना थाने को दी तथा खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए गोह सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तकरीबन दो दर्जन से अधिक महिला व पुरूष को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को दोनों पक्षों ने शांति बहाल करने की लिखित सहमति दी थी। पुलिस बलों को स्थिति पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया था, इसके बावजूद शांति भंग हुई। घटना के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। अधिकांश घरों में अंदर से दरवाजा बंद है। गलियों में सन्नाटा पसर गया है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस को स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में तैनात किया गया है। एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को बच्चे के विवाद को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे।

|#+|

पुलिस अभिरक्षा में स्कूली बच्चे गए घर

प्राणपुर की घटना के बाद लोग दहशत में हैं। यहां तक कि गांव में अवस्थित राजकीय उर्दू मिडिल स्कूल के बच्चों को पुलिस अभिरक्षा में उनके घर पहुंचाया गया। इस संदर्भ में बीईओ ने बताया कि विद्यालय पढ़ने आए बच्चे एवं उनके परिजन किसी अनहोनी से डर रहे थे। इसको ध्यान में रखकर पुलिस अभिरक्षा में उन्हें सकुशल घर पहुंचाया गया।

ग्रामीणों से सयंम बरतने की अपील

गोह थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के ग्रामीणों से जिप प्रतिनिधि श्यामसुंदर ने संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आपस में पूर्व की भांति सौहार्दपूर्ण माहौल में रहे। किसी के बहकावे में न आएं। पुलिस प्रशासन दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करे और क्षेत्र में अमन शांति बनाने की अपील करें।

सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर

प्राणपुर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा से उपद्रवियों पर नजर रखी जाएगी। डीएम एवं एसपी ने अविलंब गांव में सौर उर्जा लगाने का निर्देश दिया है ताकि उपद्रव फैलाने वाले लोगों पर कैमरे की मदद से नजर रखी जा सके। अधिकारियों ने बताया कि सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें