Hindi Newsबिहार न्यूज़tweleve Ashtadhatu Idol stolen in sitamarhi

110 साल पुरानी अष्टधातु की 12 मूर्तियां रिक्शे पर ले जाते दिखे चोर, बिहार में यहां करोड़ों की हुई चोरी

  • मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। इसमें कुछ संदिग्धो की तस्वीर कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में रात 2.18 बजे रिक्शा पर रखकर सामान ले जाने की तस्वीर कैद है। इस आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, सीतामढ़ीWed, 5 March 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
110 साल पुरानी अष्टधातु की 12 मूर्तियां रिक्शे पर ले जाते दिखे चोर, बिहार में यहां करोड़ों की हुई चोरी

बिहार के समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के बासुश्री चौक के पास 110 वर्ष पुराने राम-जानकी चतुर्भुज मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने सोमवार देर रात अष्टधातु की 12 मूर्तियों की चोरी कर ली। मूर्तियों की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मंगलवार सुबह पुजारी नूतन देवी जब मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंची तो गेट का ताला टूटा था। मंदिर से राम-जानकी व राधा-कृष्ण सहित अष्टधातु की 12 मूर्तियों की चोरी कर ली गई थी। गर्भगृह से मूर्तियों के अलावा दान पेटी व पूजा के बर्तन सहित अन्य कीमती सामान गायब मिले। पुजारी ने नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुजारी ने बताया कि मूर्ति के कपड़े बॉक्स से निकालने के बाद अन्य कीमती सामान भी गायब मिले हैं।

सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तस्वीर कैद

मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। इसमें कुछ संदिग्धो की तस्वीर कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में रात 2.18 बजे रिक्शा पर रखकर सामान ले जाने की तस्वीर कैद है। इस आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की है। एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध दिखे हैं। इस आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेन कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।