Hindi Newsबिहार न्यूज़Tragic accident in Sasaram 5 girls drowned in Son river 3 died rescue operation underway

सासाराम में दर्दनाक हादसा; सोन नदी में 5 बच्चे डूबे, 3 की मौत, 2 को बचाया

सासाराम के नौहट्टा थाना क्षेत्र के बांदू गांव में सोन नदी में 5 बच्चों के डूबने से हड़कंप मच गया। गोताखोरों की मदद से 2 लड़कियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। वहीं दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक बच्ची की तलाश जारी है

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, सासारामSat, 26 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
सासाराम में दर्दनाक हादसा; सोन नदी में 5 बच्चे डूबे, 3 की मौत, 2 को बचाया

रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखण्ड के बांदू गांव में शनिवार की शाम नहाने गए पांच बच्चे डूब गए। जिनमें से दो के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि एक बच्ची की खोजबीन जारी है। ग्रामीणों ने दो बच्चों को बचा लिया है और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के विषय में बताया जाता है कि बांदू गांव के नरेश कहार के नवनिर्मित घर का गृह प्रवेश शुक्रवार 25 अप्रैल को था। गृहप्रवेश में कई रिश्तेदार आए थे।

उन्हीं रिश्तेदारों में से पांच बच्चे पास के सोन नदी में शाम लगभग चार बजे नहाने चले गए। नहाने के क्रम में एक बच्ची गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसे बचाने में सभी बच्चे डूबने लगे। मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने बच्चों को डूबते देखा तो कड़ी मशक्कत के बाद दो बच्चों को बचा लिया। ग्रामीणों की सहायता से दो शवों को बाहर निकाला गया है। मृतकों में मनीषा कुमारी (12 वर्ष) पिता अरविंद कहार जो जपला (झारखंड) की रहने वाली है, वह अपनी नानी के घर गृहप्रवेश में आई थी।

ये भी पढ़ें:छोटी बहन की आखों के सामने दो सगी बहनों की मौत, नहाते समय डूब गईं
ये भी पढ़ें:मिट्टी का टीला धंसने से सगी बहनों समेत चार बच्चियों की मौत, बिहार में बड़ा हादसा

रूचि कुमारी (17 वर्ष) अपने जीजा के घर आई थी। वह औरंगाबाद जिले की रहने वाली है। पलक कुमारी 6 साल और मोहित कुमार 6 साल को बचाया गया है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिव्या कुमारी का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। मौके पर पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है। बच्ची की तलाश जारी है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि दो बच्चियों का शव बरामद कर लिया गया है, तीसरे की तलाश जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें