Hindi Newsबिहार न्यूज़four girl died after wall collapsed during soil digging in buxar

मिट्टी का टीला धंसने से सगी बहनों समेत चार बच्चियों की मौत, बिहार में बड़ा हादसा

काफी पुराने टीले के नीचे से सभी मिट्टी निकालने लगी। इसी बीच अचानक मिट्टी का टीला धंस गया और पांचों बच्चियां उसके नीचे दब गईं। आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मिट्टी हटा बच्चियों को बाहर निकाला।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमSun, 1 Dec 2024 01:09 PM
share Share
Follow Us on
मिट्टी का टीला धंसने से सगी बहनों समेत चार बच्चियों की मौत, बिहार में बड़ा हादसा

बिहार के बक्सर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मिट्टी निकालते समय टीला धंसने से चार बच्चियों की मौत हो गई है। जिले के राजपुर थाना के सरेंजा गांव में रविवार की सुबह मिट‌्टी का टीला धंसने से दो सगी बहनों समेत चार बच्चियों की मौत हो गई। वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरेंजा गांव की पांच बच्चियां घर की पुताई के लिए मिट्टी लाने गई थी।

काफी पुराने टीले के नीचे से सभी मिट्टी निकालने लगी। इसी बीच अचानक मिट्टी का टीला धंस गया और पांचों बच्चियां उसके नीचे दब गईं। आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मिट्टी हटा बच्चियों को बाहर निकाला। तत्काल पांचों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चार बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी एक बच्ची का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में श्यामनारायण राम की दो बेटियां नयनतारा 11, शालिनी 8, रमेश राम की पुत्री शिवानी 6 और टिंकू राम की पुत्री संजू 11 की मौत हो गई। वहीं रामचंद्र राम की बेटी करिश्मा जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद सरेंजा की दलित बस्ती में कोहराम मच गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें