Hindi Newsबिहार न्यूज़There will be so much crowd that a new record will be created Minister Mangal Pandey claim on PM Modi visit to Bhagalpur

इतनी भीड़ उमड़ेगी, नया रिकॉर्ड बनेगा; पीएम मोदी के भागलपुर दौरे पर मंत्री मंगल पांडेय का दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने कृषि मंत्री दो दिनों से भागलपुर में हैं। गुरुवार को उन्होने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मंत्री मंगल पांडेय ने दावा किया, कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए इतनी भीड़ उमड़ेगी, कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, भागलपुरThu, 6 Feb 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
इतनी भीड़ उमड़ेगी, नया रिकॉर्ड बनेगा; पीएम मोदी के भागलपुर दौरे पर मंत्री मंगल पांडेय का दावा

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर से पूरे देश को संबोधित करेंगे। इस दिन पीएम किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खाते में स्थानांतरित की जाएगी। इस मौके पर सभी राज्यों में राज्यपाल और वहां के मुख्यमंत्री योग्य किसानों को सम्मान की राशि वितरित करेंगे। पीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने कृषि मंत्री मंगल पांडेय दो दिनों से भागलपुर में हैं। गुरुवार को जेल रोड स्थित एक मैरिज हॉल में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।

मंत्री का दावा- भारी भीड़ उमड़ेगी भागलपुर में

कृषि मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, पीएम का कार्यक्रम राष्ट्रीय आयोजन है। यहां से पीएम के संबोधन को पूरा देश सुनेगा-देखेगा। पीएम के कार्यक्रम को लेकर पड़ोसी जिलों में भी तैयारियां चरम पर है। समीपवर्ती जिलों से भारी संख्या में लोग भागलपुर आएंगे। मंत्री ने दावा किया कि पहली बार भागलपुर में किसी नेता को सुनने के लिए इतनी भीड़ जुटेगी। यह भीड़ एक रिकॉर्ड कायम करेगी। लाखों लोग आएंगे। विभाग के वरीय अधिकारियों की टीम ने यहां आकर सारी तैयारियों की समीक्षा की है।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी का फरवरी में बिहार दौरा, 24 को आएंगे भागलपुर; देंगे कई सौगात
ये भी पढ़ें:नए साल पर PM मोदी का पहला बिहार दौरा, 24 फरवरी को देश के किसानो को देंगे तोहफा

बजट में बिहार को मिली सौगात की चर्चा

कृषि मंत्री ने कहा, पहली बार बिहार को केंद्रीय बजट में अधिक राशि दी गई है। प्रदेश में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा, केसीसी की सीमा 3 से 5 लाख करने, कोसी-मिथिला में जल प्रबंधन करने, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की घोषणा, आईआईटी संस्थान को बढ़ाने, मेडिकल कॉलेजों में यूजी-बीजी की सीटें बढ़ाने, आयकर का दायरा 12 लाख तक करने जैसी घोषणा सभी वर्गों के लिए उपहार की तरह है। पीएम के कार्यक्रम में राज्यपाल, सीएम, दोनों डिप्टी सीएम, कई केंद्रीय व राज्य के मंत्री भी शिरकत करेंगे। प्रेस वार्ता में एनडीए के सभी घटक दल भाजपा, जदयू, लोजपा-आर, हम और रालोमो के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें