Hindi Newsबिहार न्यूज़There was talk only of development not of elections Union Minister Jayant Chaudhary met CM Nitish

चुनाव नहीं सिर्फ विकास की बात हुई; CM नीतीश से मिले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी

पटना में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। उन्होने कहा कि सीएम से कौशल विकास के क्षेत्र में योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। चुनावी माहौल होगा तो उस पर भी चर्चा होगी। आज सिर्फ विकास की बात हुई।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 15 Feb 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव नहीं सिर्फ विकास की बात हुई; CM नीतीश से मिले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी

कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने शनिवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान कौशल विकास के क्षेत्र में योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में जयंत चौधरी ने बताया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार राज्य के विकास को लेकर चिंतित रहते हैं और वो राज्य के विकास के लिए काम करते हैं। कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदमों पर हमारी चर्चा हुई। इस मुलाकात में चुनाव नहीं बल्कि सिर्फ विकास पर बात हुई। जब चुनावी माहौल होगा, तो उस पर भी बात होगी।

जयंत चौधरी ने कहा केंद्र सरकार ने बिहार में कौशल विकास को प्राथमिकता दी है, और इसके लिए कई योजनाएं भी शुरू की गई हैं। उन्होने कहा कि दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में एक माहौल है। निर्णय हो गया है नीतीश कुमार का नेतृत्व बिहार को मिल रहा है। उनके मुख्यमंत्री रहते बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है, उसी रास्ते पर हम चलेंगे। जब से बिहार की कमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ में है बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने भी बिहार के प्रगति के लिए खजाना खोल दिया है।

इससे पहले आईआईटी पटना के 11वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा कि कौशल ही भविष्य की मुद्रा है। जितना आप कौशल में निवेश करेंगे, उतना ही बेशकीमती बनेंगे। वहीं इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कभी भी किसी भी परिस्थिति में आशा का दामन न छोड़ें और हमेशा उत्कृष्टता की ओर प्रयास करें। आईआईटी पटना के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका नया समय रोमांचक होने जा रहा है। जहां चुनौतियां, अवसर और जिम्मेदारियां हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें