Hindi Newsबिहार न्यूज़The aunt became a murderer under the influence of her mother in law killed her 3 year old nephew by poisoning his milk

सास के बहकावे में आकर मामी बनी कातिल, दूध में जहर देकर 3 साल के भांजे मार डाला, सनसनीखेज खुलासा

रोहतास के दिनारा थाना इलाके में 3 साल के मासूम की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। बच्चे की हत्या उसी की मामी ने दूध में जहर देकर की थी। जिसके लिे उसकी चचेरी सास ने उकसाया था। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, रोहतासTue, 18 Feb 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
सास के बहकावे में आकर मामी बनी कातिल, दूध में जहर देकर 3 साल के भांजे मार डाला, सनसनीखेज खुलासा

रोहतास जिले के दिनारा थाना इलाके के धरकन्धा गांव में बीते 4 दिन पहले तीन वर्षीय बच्चे की मौत की घटना ने मामी-भांजा के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपित मामी सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 63/ 25 में बच्चे की मौत के मामले में भानस थाना क्षेत्र के पड़रियां गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र शैलेंद्र सिंह की लिखित आवेदन के आधार पर वादी के पुत्र सत्यम कुमार को जहर देने का आरोप लगाते हुए संतोष सिंह की पत्नी नेहा देवी और श्याम बिहारी सिंह के पुत्र संतोष सिंह के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त नेहा देवी से पुलिस निगरानी में सख्ती से पूछताछ की गई, तो अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपित मामी ने बताया गया कि उसका विवाद अपनी ननद खुशबू कुमारी से चल रहा है। आरोपिता का उसकी चचेरी सास धरकन्धा निवासी मनोज यादव की पत्नी गुलाबो देवी से पुराना विवाद चल रहा है। जिस बात को लेकर गुलाबो देवी ने कहा कि अगर तुम अपनी ननद खुशबू कुमारी के दोनों बच्चे को मार दोगी, तो मैं तुम्हारे बच्चे और पति को कुछ नहीं करूंगी, नहीं तो मैं तुम्हारे बच्चे और पति को मार दूंगी। आरोपिता ने गुलाबो देवी के उकसावे में सात फरवरी को ननद खुश्बू कुमारी के छोटे पुत्र को गोद में लेकर सिर के बल कमरा में गिरा दिया गया। जिससे अगले दिन उस बच्चे की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:घर में घुसकर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, सहरसा में बाप-बेटे को मारी गोली
ये भी पढ़ें:भाई की मौत के सदमे में 12 घंटे बाद बहन की भी मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

दोबारा आरोपिता द्वारा अपनी चचेरी सास गुलाबो देवी को इस बात की जानकारी देते हुए अपनी ननद के दूसरे बच्चे सत्यम कुमार को मारने का प्लान पूछा। इस पर गुलाबो ने कहा तुम मुझे एक खाली शीशी दो उसमें मैं जहर दूंगी। जिसे तुम सत्यम को दूध में मिलाकर पिला देना। जिससे वह मर जाएगा। आरोपिता नेहा देवी को 14 फरवरी को एक खाली शीशी गुलाबो देवी ने दी। जिसमें उसने जहर भर कर आरोपिता को दिया। जिसके बाद आरोपिता ने भांजे सत्यम कुमार को अकेले पाकर कमरे में लाकर दूध में शीशी में दिए हुए जहर को मिलाकर पिला दिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। फिर इलाज के दौरान मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, 2 महिलाओं की मौत

थानाध्यक्ष ने बताया कि नेहा देवी की निशानदेही पर उसकी चचेरी सास गुलाबो देवी को निगरानी में लेकर कड़ाई एवं सख्ती से पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपिता की निशानदेही जहर की खाली शीशी भी बरामद कर लिया गया। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों आरोपित महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं इस मामले आरोपित महिला नेहा देवी का पति संतोष सिंह फरार चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें