Hindi Newsबिहार न्यूज़Teachers went for a walk after marking their attendance villagers locked the school Scam in students attendance also

हाजिरी लगाकर घूमने चले गए शिक्षक, ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ दिया ताला; छात्रों की अटेंडेंस में भी घपला

बिहार के सरकारी स्कूलों का क्या हाल है। इसकी बानगी देखने को मिली भागलपुर के भवानीपुर प्रखंड में, जहां मध्य विद्यालय छप्पन के शिक्षक हाजिरी बनाकर घूमने चले गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया। बीपीएम नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, भवानीपुर/भागलपुरSun, 16 Feb 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
हाजिरी लगाकर घूमने चले गए शिक्षक, ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ दिया ताला; छात्रों की अटेंडेंस में भी घपला

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के मध्य विद्यालय छप्पन में शनिवार को विद्यालय के शिक्षक अपनी हाजरी बनाकर घूमने चले गए। इसपर छप्पन गांव के दर्जनों ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर मुख्य द्वार पर ताला लगाकर हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं बाहर सेवापस लौटे शिक्षकों को ग्रामीणों ने विद्यालय में घुसने नहीं दिया। स्थानीय एहतेशामूल हक, मोनू कुमार, एहशान, इमरान, मुर्शिद, आशिफ सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शनिवार को हाजरी बनाकर कार से घूमने चले गए थे जिसके बाद विद्यालय में ताला मार दिया गया।

विद्यालय में ताला जड़ने के बात की जानकारी पाकर बीआरसी भवानीपुर में कार्यरत बीपीएम नीतीश कुमार मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए विद्यालय का ताला खुलवाया। विद्यालय के जांच में बीपीएम ने कई खामियां पकड़ी । जांच में दौरान अधिकारियों ने पाया कि विद्यालय में मात्र 50 बच्चे उपस्थित थे। वहीं शिक्षिका नशाबा प्रवीण बगैर किसी सूचना के विद्यालय से गायब थी। अधिकारियों ने पाया कि विद्यालय के शिक्षक अब्दुल राजिक और तारिक मुस्तफा विद्यालय से बाहर थे। जांच के दौरान निरीक्षण पंजी एवं अन्य कोई पंजी नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:बिहार में शराब की घूंट पीकर हेडमास्टर मस्त, सरस्वती पूजा में खूब लगाए ठुमके
ये भी पढ़ें:सरस्वती पूजा में बुर्का पहन भोजपुरी गाने पर डांस, पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा

विद्यालय में उपस्थिति पंजी में औसतन 300 से 350 छात्रों की उपस्थिति दर्ज थी जबकि भौतिक सत्यापन में महज 100 से 150 होते हैं। जांच में पहुंचे बीपीएम नीतीश कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि विद्यालय की अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को जल्द भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय से गायब शिक्षकों एवं विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भी वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें