Hindi Newsबिहार न्यूज़Suspicious death orchestra dance in Siwan Bihar suicide or murder investigation

सीवान में आर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध में मौत, सहेली बोली- रात को साथ सोई, सुबह …

  • मृतका की पहचान कोलकाता निवासी डोली ठाकुर के रूप में की गयी है। वह सीवान में रहकर ऑरकेस्ट्रा में प्रोग्राम करती थी। उसकी फंदे से लटकी हुई लाश छत पर मिली।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सीवानThu, 6 Feb 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on
सीवान में आर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध में मौत, सहेली बोली- रात को साथ सोई, सुबह …

बिहार के सीवान में एक आर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ पर बुधवार रात में फांसी से लटकी हुई लाश मिली तो इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान कोलकाता निवासी डोली ठाकुर के रूप में हुई है, जो कदम मोड़ पर रहकर आर्केस्ट्रा में नृत्य करती थी। पुलिस ने मृतका की डेड बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। पहली नजर में इसे आत्महत्या करार दिया है। लेकिन एक सवाल सबको बेचैन कर रहा है कि वह छत पर कैसे पहुंची।

मृतका की सहेली के अनुसार बुधवार रात वे लोग एक कार्यक्रम साथ थे। लौटने के बाद साथ में खाना खाकर साथ सो गए थे। सुबह एक युवक का फोन आया जिसने कहा कि छत पर जाकर देखो, तुम्हारी सहेली ने क्या किया है। जब वह छत पर पहुंची, तो डोली को फांसी के फंदे से झूलता पाया। यह देखकर वह परेशान हो गई और ग्रुप के अन्य साथियों की घटना की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:जेल, बेल वाले कर रहे विकास की बात; तेजस्वी पर भड़के मंगल पांडे

तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दास दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनो ऐंगल से पुलिस छानबीन कर रही है। मृतका के परिजनों के आने बाद नई जानकारी मिलने की उम्मीद है। उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:अनंत सिंह को कोर्ट से राहत नहीं, जेल में ही रहेंगे; पुलिस से मांगी केस डायरी
ये भी पढ़ें:जेल में ही रहेंगे अनंत सिंह, एमपी एमएलए कोर्ट ने जमानत याचिका किया खारिज
अगला लेखऐप पर पढ़ें