Hindi Newsबिहार न्यूज़Such a struggle to go to Mahakumbh First AC also occupied by devotees those with confirmed tickets left in Patna

महाकुंभ में जाने की ऐसी मारामारी! फर्स्ट एसी में भी श्रद्धालु का कब्जा, कन्फर्म टिकट वाले पटना में छूटे

महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में बिहार से लोग जा रहे हैं। नौबत ये आ गई है कि फर्स्ट एसी में भी श्रद्धालु कब्जा कर ले रहे हैं। जिसके चलते पटना जंक्शन पर कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की ट्रेन ही छूट गई। मगध एक्सप्रेस कुछ कोच को यात्रियों ने पहले से ही बंद कर दिया था।

sandeep हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSat, 8 Feb 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में जाने की ऐसी मारामारी! फर्स्ट एसी में भी श्रद्धालु का कब्जा, कन्फर्म टिकट वाले पटना में छूटे

प्रयागराज महाकुम्भ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु यात्रियों का आना-जाना जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई ट्रेनों पर महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं का कब्जा दिखा। अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों के कब्जे से स्थिति यह हो गई कंफर्म टिकट वाले यात्री भीड़ अधिक होने के कारण ट्रेनों में नहीं चढ़ सके। भीड़ देख जंक्शन पर ही कुछ स्लीपर और एसी कोच के यात्रियों ने अपनी यात्रा टाल दी।

इस्लामपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 20801 मगध एक्सप्रेस के आने के पहले ही प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ इतनी हो गई कि कई श्रद्धालुओं को ट्रेन पकड़ना काफी मुश्किल हो गया। यात्रियों ने बताया कि मगध एक्सप्रेस जैसे ही जंक्शन पर पहुंची ट्रेन के कुछ कोच को अन्य यात्रियों ने पहले से ही बंद कर दिया था। ऐसे में यात्रियों को अपने कोच में प्रवेश करने के लिए दूसरे कोच की ओर दौड़ लगानी पड़ी।

ये भी पढ़ें:स्लीपर से AC बोगी तक कब्जा; महाकुंभ जाने के लिए मारामारी, पटना में उमड़ा हुजूम

कई लोग प्रयागराज के रास्ते जाने वाली इस ट्रेन में नहीं चढ़ पाये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबकि ट्रेन के प्लेटफार्म पर आते ही बोगी में घुसने के लिए धक्का-मुक्की की स्थिति रही। जिसके बाद पटना जंक्शन पर आरपीएफ की मदद से टीटीई ने बोगी खाली कराई। महाकुम्भ के लिए ट्रेनों में फिर से भीड़ बढ़ने लगी है, जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें महाकुंभ में अब तक 30 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं। अभी भी लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का काम जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें