Hindi Newsबिहार न्यूज़student kidnapped in daylight in nalanda district bihar

कोचिंग जा रहे छात्र को बीच सड़क बोलेरो में उठा ले गए, अपहरण कांड से दहला बिहार

  • स्थानीय लोगों ने पूछताछ करने पर बताया कि छात्र द्वारा शोर मचाने पर लोग दौड़े। लेकिन, किसी को गाड़ी का नंबर स्पष्ट रूप से नहीं दिखा। अपहरण कर छात्र को बदमाश जहानाबाद की ओर लेकर गये हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, एकंगरसराय, नालंदाSun, 23 Feb 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
कोचिंग जा रहे छात्र को बीच सड़क बोलेरो में उठा ले गए, अपहरण कांड से दहला बिहार

बिहार में नौवीं क्लास के एक छात्र का दिनदहाड़े अपहरण कर लिए जाने से सनसनी फैल गई है। वारदात नालंदा जिले की है। जिले के एकंगरसराय प्रखंड के तेल्हाड़ा बाजार में कोचिंग जा रहे 9वीं कक्षा के छात्र आदित्य राज का बोलेरो पर सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना शनिवार की सुबह करीब 530 बजे की है। पुलिस छात्र की तलाश कर रही है। बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। छात्र के पिता मजदूरी करते हैं।

केशोपुर गांव निवासी अपहृत छात्र के पिता नीतीश मिस्त्रत्त्ी उर्फ दीना ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह सुबह कोचिंग के लिए निकला था। इसी दौरान केशोपुर चौराहा की पानी टंकी के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने जबरन उसे बोलेरो में बैठा लिया और फरार हो गये। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनके बेटे को कुछ लोग जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गये हैं। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें:लव, सेक्स और धोखा; बिहार पुलिस के दारोगा पर लड़की के संगीन इल्जाम
ये भी पढ़ें:युवती को तीन लोग उठा ले गए, हथियार से डरा गैंगरेप; पटना में सनसनी

स्थानीय लोगों ने पूछताछ करने पर बताया कि छात्र द्वारा शोर मचाने पर लोग दौड़े। लेकिन, किसी को गाड़ी का नंबर स्पष्ट रूप से नहीं दिखा। अपहरण कर छात्र को बदमाश जहानाबाद की ओर लेकर गये हैं। घटना की जानकारी मिलते ही तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, पुलिस निरीक्षक श्रीकांत और जिला मुख्यालय सह हिलसा-2 के प्रभारी डीएसपी संजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। अपहृत छात्र की तलाश की जा रही है।

नहीं मिला है कोई सुराग

डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि 13 वर्षीय आदित्य कुमार का केशोपुर चौराहा के पास से चार-पांच बदमाशों ने बोलेरो में बैठाकर अपहरण कर लिया है। मामले की जांच के लिए हाई स्कूल केशोपुर के शिक्षक और विद्यार्थियों से पूछताछ की गई है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में कहां मिली 15 बोरी अमोनियम नाइट्रेट, विस्फोटक मिलने पर पुलिस अलर्ट
ये भी पढ़ें:आज बारिश और वज्रपात, आगे चुभती-जलती गर्मी का होगा ऐहसास; बिहार में मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इस विभाग में होगी बहाली
अगला लेखऐप पर पढ़ें