Hindi Newsबिहार न्यूज़Narcotics Control Bureau Drug trade in Bihar via Mumbai NCB arrested a smuggler from Nawada

Bihar Drugs: मुंबई के रास्ते बिहार में नशीली दवाओं का धंधा, NCB ने नवादा से एक तस्कर को दबोचा

लाखों की ड्रग्स बरामदगी मामले में एनसीबी मुंबई की टीम तकनीकी सर्विलांस के जरिये शुक्रवार को नवादा पहुंची। एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर नगर थाना की पुलिस के सहयोग से एनसीबी ने देर रात छापेमारी की।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाSun, 7 May 2023 11:18 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Drugs: मुंबई के रास्ते बिहार में नशीली दवाओं का धंधा, NCB ने नवादा से एक तस्कर को दबोचा

मुंबई के रास्ते विदेशों से नशीली दवाएं और ड्रग्स की तस्करी कर बिहार के विभिन्न जिलों में नशे का गैरकानूनी धंधा किया जाता है। नवादा इस कारोबार का एक महत्वपूर्ण सेंटर है। मुंबई पुलिस की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई की टीम ने लाखों की ड्रग्स बरामदगी से जुड़े एक मामले में नवादा में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी की टीम ने  नवादा नगर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर में कार्रवाई की। 

मोबाइल से खुलेगा राज

लाखों की ड्रग्स बरामदगी मामले में एनसीबी मुंबई की टीम तकनीकी सर्विलांस के जरिये शुक्रवार को नवादा पहुंची। नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर नगर थाना की पुलिस के सहयोग से एनसीबी ने देर रात छापेमारी की। टीम ने मो. मोनाजिर नामक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपित मो. मोनाजिर हसन नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर बाईपास रोड के समीप स्थित इस्लाम नगर मोहल्ले के मो. हसन इमाम का बेटा है। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किये। छापेमारी टीम में एनसीबी मुंबई के इंस्पेक्टर विजय राज समेत अन्य पदाधिकारी व नगर थाने के अधिकारी शामिल थे। मोनाजिर के मोबाइल से नेटवर्क का खुलासा होगा। मोबाइल को खंगाला जा रहा है।

पुणे से बरामद हुआ था ड्रग्स पार्सल

एनसीबी, मुंबई ने 02 मई 2023 को महाराष्ट्र के पुणे के तिलक रोड स्थित मंगल मूर्ति कम्प्लेक्स से ड्रग्स का एक पार्सल बरामद किया था। जिसमें 5970 प्रतिबंधित ड्रग्स की गोलियां बरामद की गयी थी। एनसीबी के मुताबिक मौके से तीन ड्रग्स कारोबारी गिरफ्तार किये गये थे। इस मामले में एनसीबी, मुंबई में केस दर्ज किया गया था। मामले के अनुसंधान व आरोपितों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि ड्रग्स का पार्सल नवादा के मो. मोनाजिर के पते पर भेजा जा रहा था।

दवा की आड़ में खपता है ड्रग्स

बताया जाता है कि मोनाजिर नवादा में एक दवा की दुकान में काम करता था। आशंका जतायी जा रही है कि मोनाजिर द्वारा नवादा में ड्रग्स की आपूर्ति की जा रही थी। पुलिस ड्रग्स से जुड़े मामले में उसकी गतिविधियों का पता लगा रही है। एनसीबी, मुंबई शनिवार को आरोपित को नवादा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई रवाना हो गयी
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें