Hindi Newsबिहार न्यूज़sixteen rack Vande Bharat Express Train will be run from patna lucknow and hawarah

गुड न्यूज! पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच चलेगी 16 रैक वाली वंदे भारत

  • Vande Bharat Express Train: वंदे भारत में यात्रियों की अधिक भीड़ होने लगी है। इस कारण सैकड़ों यात्रियों को आरक्षण नहीं मिल पाता था। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दोनों मार्गों पर 16 बोगियों की वंदे भारत चलाने का निर्णय लिया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 5 Feb 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्यूज! पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच चलेगी 16 रैक वाली वंदे भारत

पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच अब 16 रैक की वंदे भारत चलेगी। इन दोनों मार्गों पर यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने वंदे भारत की बोगियों की संख्या दोगुनी करने का निर्णय लिया है। इसके पहले चरण में पटना से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चलने वाली 22345/22346 वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक में बदलाव किया जाएगा। इस मार्ग पर चलने वाले 16 बोगी का वंदे भारत एक्सप्रेस पटना पहुंच चुकी है।

वहीं दूसरे चरण में पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली 22348/22347 वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक जल्द ही पटना आएगी। इसका भी सफल ट्रायल होने के बाद परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इन दोनों मार्गों पर नयी रैक से परिचालन शुरू होते ही आठ बोगी की रैक को चेन्नई भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में अभी खत्म नहीं हुआ ठंड, इस दिन से चलेंगी तेज सर्द हवाएं; बढ़ेगी ठिठुरन
ये भी पढ़ें:नाम है 'परी' और काम है रेल यात्रियों की मदद, पहली बार पटना जंक्शन पर रोबोट

यात्रियों की मांग के कारण बोगियों की संख्या बढ़ी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बताया था कि बिहार के 15 जिलों से 12 वंदे भारत ट्रेनें चल रही है या गुजर रही है। 12 मार्च, 2024 को पटना से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच आठ बोगियों की वंदे भारत का परिचालन शुरू किया गया था। पटना से हावड़ा के बीच 24 दिसंबर, 2023 को आठ बोगियों के वंदे भारत का परिचालन शुरू हुआ था।

लेकिन, दोनों मार्गों पर चलने वाले वंदे भारत में यात्रियों की अधिक भीड़ होने लगी है। इस कारण सैकड़ों यात्रियों को आरक्षण नहीं मिल पाता था। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दोनों मार्गों पर 16 बोगियों की वंदे भारत चलाने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें:पुलिस जिसे समझती रही सड़क हादसा वो निकला ट्रिपल मर्डर, कपल को चाकू से गोदा
ये भी पढ़ें:‘बचाओ-बचाओ’ चीख रहे थे, बिहार में यहां कैसे जिंदा जल गए मामा-भांजी; भयानक हादसा
अगला लेखऐप पर पढ़ें