Hindi Newsबिहार न्यूज़Shock to Mayawati before elections many leaders including BSP state vice president join JDU

चुनाव से पहले मायावती को झटका, बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई नेता जेडीयू में शामिल

बिहार बसपा उपाध्यक्ष सकलदेव दास के नेतृत्व में कई वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार की जदयू का दामन थाम लिया है। जिसे चुनाव से पहले बीएसपी के लिए झटका माना जा रहा है। आपको बता दें बसपा ने बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 27 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव से पहले मायावती को झटका, बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई नेता जेडीयू में शामिल

बिहार चुनाव से पहले बीएसपी चीफ मायावती को झटका लगा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास नीतियों तथा न्याय के साथ विकास की सोच से प्रभावित होकर बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास के नेतृत्व में कई वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जदयू का दामन थाम लिया। रविवार को वीरचंद पटेल पथ स्थित जदयू के प्रदेश दफ्तर में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी नए साथियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई।

कार्यक्रम के दौरान विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, पार्टी के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, जमुई जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो तथा मीडिया पैनलिस्ट महेश दास सहित कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से बसपा के जमुई जिला अध्यक्ष आदित्य प्रकाश रौशन, लोकसभा प्रभारी मनोज दास, उदय रविदास, संजय कुमार भारती, नागेश्वर रविदास, सुबोध कुमार, सुनील कुमार सुमन आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:मुकदमा से नहीं डरते, सच है वह कहेंगे; प्रशांत किशोर ने नीतीश के मंत्री को ललकारा
ये भी पढ़ें:नीतीश को प्रशांत किशोर की सीधी चुनौती, कल्याण बिगहा से शुरू करेंगे यह अभियान
ये भी पढ़ें:48 घंटे में दूसरी बार बोले सीएम नीतीश- अब इधर-उधर नहीं; राजद ने पूछा यह सवाल

आपको बता दें बसपा ने बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बसपा के राज्यसभा सांसद सह नेशनल कॉर्डिनेटर रामजी गौतम ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। बसपा का किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बसपा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के अधिकार और सम्मान के लिए काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी। दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव बीएसपी ने खड़ा था, लेकिन पार्टी किसी राज्य में खाता तक नहीं खुल पाया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें