48 घंटे में दूसरी बार बोले सीएम नीतीश- अब इधर-उधर नहीं; राजद ने पूछा- बार बार सफाई क्यों
नीतीश कुमार ने फिर कहा है कि वे अब एनडीए को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। 48 घंटे में उन्होंने दूसरी बार यह बात कही है।

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा है कि अब वे एनडीए को छोड़कर आरजेडी के साथ महागठबंन में नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार ने 48 घंटे में दूसरी बार अपनी बात दुहराई है। शनिवार को पटना में पार्टी के एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान उन्होंने यह बात कही। इससे पहले मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में उन्होंने इधर उधर नहीं जाने का संकल्प लिया था। राजद ने सीएम के बयान पर तंज कसते हुए सवाल पूछा है कि नीतीश कुमार बार बार सफाई क्यों दे रहे हैं।
शनिवार को पटना में जेडीयू पविध प्रकोष्ठ का सम्मेलन था जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। राज्य भर से पहुंचे अधिकवक्ताओं को उन्होंने संबोधित किया और दावा किया कि बिहार में फिर से एनडीए की जीत होगी। उन्होंने अधिवक्ताओं से हाथ उठाकर जेडीयू और एनडीए के लिए समर्थ जताने की अपील की। इसी दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि अब वे इधर उधर होने वाले नहीं है। जो हमलोगों के साथ थे उन्हीं के साथ रहेंगे। बीच में पार्टी के कुछ लोगों ने गड़बड़ी कर दी तो उधर चले गए थे। अब नहीं जाएंगे कभी।
नीतीश कुमार के इस बयान पर लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने तंज कसा है। पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पूछा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्या हो गया है कि बार बार उन्हें सफाई देना पड़ रहा है। हरेक मंच से सफाई देते रहते हैं कि अब इधर उधर नहीं जाएंगे लेकिन, जनता की भलाई की बात नहीं करते। जनता को उनकी बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। 2025 में नीतीश कुमार फिनिश हो जाएंगे।
इधर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा है कि सीएम एकजुटता की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं। बिहार में एनडीए इनटैक्ट है जिससे विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। कुछ भी कर लें लेकिन जनता उन्हें अब कोई मौका नहीं देगी।