Hindi Newsबिहार न्यूज़Shivraj Singh reached Bihar before PM Modis visit said farmers will get 20 thousand crores

PM मोदी के दौरे से पहले बिहार पहुंचे शिवराज सिंह, बोले- किसानों को मिलेंगे 20 हजार करोड़

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भागलपुर आ रहे हैं। पीएम के बिहार दौरे को लेकर रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे।कृषि मंत्री दरभंगा पहुंचे जहां उन्होंने मखाना किसानों से मुलाकात की। उन्होंने इस फसल की खेती और प्रोसेसिंग से संबंधित प्रक्रिया को समझा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
PM मोदी के दौरे से पहले बिहार पहुंचे शिवराज सिंह, बोले- किसानों को मिलेंगे 20 हजार करोड़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भागलपुर आ रहे हैं। पीएम के बिहार दौरे को लेकर रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री का भागलपुर दौरा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर 20000 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खाते में डालेंगे और यह बिहार का सौभाग्य है। सोमवार को वे भागलपुर में पीएम की सभा में भाग लेंगे।

पटना में बीजेपी के नेताओं ने कृषि मंत्री का भव्य स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए बहुत कुछ कर रही है। बजट में मखाना बोर्ड के गठन का प्रावधान किया गया है। हम लोग यह चाहते हैं कि मखाना बोर्ड के गठन के दौरान किसानों से यह बात पता किया जाए कि गठन को लेकर क्या-क्या करना जरूर है। इसीलिए पूरे मामले को लेकर प्रधानमंत्री भी बातचीत करेंगे। मैं आज मखाना बोर्ड के गठन को लेकर मखाना उत्पादक करने वाले किसानों के साथ चर्चा करूंगा।

पटना से कृषि मंत्री दरभंगा पहुंचे जहां उन्होंने मखाना किसानों से मुलाकात की। मखाना रिसर्च सेंटर में जाकर उन्होंने इस फसल की खेती और प्रोसेसिंग से संबंधित प्रक्रिया को समझा। शिवराज सिंह कीचड़ से भरे खेत में किसानों के साथ उतर गए और अपने हाथों से मखाना की रोपनी की। उनके साथ सांसद हरिभूषण ठाकुर बचौल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी खेत में रोपनी करते नजर आए। पू्र्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि कृषि मंत्री किसानों के सच्चे हितैषी हैं। वे ऑफिस में टेबल पर काम करने वाले नेता नहीं हैं। खुद पानी में उतर कर रोपनी करके उन्होंने देश के किसानों के लिए बड़ा संकेत दिया है। मैं उन्हें मिथिला की ओर से इसके लिए बधाई देता हूं।

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी किसानों की भलाई के लिए अच्छी सोच रखते हैं। भागलपुर में वे किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें