Hindi Newsबिहार न्यूज़Searched from wall to quilt CBI raid at Mera Swabhiman Trust Presidents house Bettiah Delhi

दीवार से रजाई तक खंगाला, ट्र्स्ट अध्यक्ष के घर CBI रेड, BJP से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लड़े थे लोकसभा

  • मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के बगहा और दिल्ली स्थित आवास और ऑफिस पर सीबीआई की छापेमारी की गयी। दिनेश अग्रवाल बीजेपी से लोकसभा का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय मैदान में उतरे थे।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बगहा, नप्रFri, 7 Feb 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
दीवार से रजाई तक खंगाला, ट्र्स्ट अध्यक्ष के घर CBI रेड, BJP से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लड़े थे लोकसभा

मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के बगहा और दिल्ली स्थित आवास एवं कार्यालय पर गुरुवार को सीबीआई ने छापेमारी की। बगहा स्थित आवास पर सीबीआई टीम पहुंची। टीम ने घर की दीवारों से लेकर रजाई तक को खंगाला। टीम का नेतृत्व राजीव कुमार (ईओ-1, नई दिल्ली) कर रहे थे। दिनेश अग्रवाल ने बताया कि सीबीआई की टीम मेरे आवास व और कार्यालय पर आई थी। दिल्ली में मैंने और बगहा में मेरे भाई समेत परिवार के सदस्यों ने जांच में सहयोग किया। ट्रस्ट के कार्यों की जानकारी मांगी गई, जो हमने उपलब्ध करा दी। दिनेश के भाई उमेश अग्रवाल ने बताया कि टीम को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

सीबीआई की टीम सर्च वारंट के साथ सुबह लगभग 8.30 बजे अग्रवाल के आवास व कार्यालय पर पहुंची। इसके बाद टीम ने गेट बंद कर स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जांच शुरू की। परिवार के सभी सदस्यों को एक स्थान पर रहने और मोबाइल फोन एकत्र करने को कहा गया। इस दौरान घर के तीन कमरों, पूजा घर, डाइनिंग हॉल, रसोई व स्टोर की जांच की गई। उमेश अग्रवाल ने बताया कि बड़े भाई दिनेश दिल्ली में हैं। वहां स्थित आवास पर भी छापा मारा गया। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने कहा कि परिवार ट्रैक्टर पार्ट्स के कारोबार से जुड़ा है और ट्रस्ट के जरिए समाज सेवा करता है। हमें नहीं पता कि शिकायत किसने और क्यों दर्ज कराई। दिनेश अग्रवाल 2024 के लोकसभा चुनाव में वाल्मीकिनगर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। वे चौथे स्थान पर आए थे।

ये भी पढ़ें:प्यार करने की सजा मौत? प्रेमिका से मिलने गए युवक की मिली लाश, हत्या का FIR दर्ज

बगहा में सुबह आठ बजे पहुंच गई थी सीबीआई

सीबीआई की टीम ने बगहा में मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के घर पर करीब 6 घंटे तक जांच की। सीबीआई की टीम सुबह 8 बजे मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के घर पहुंची। इस दौरान टीम उनके घर के सभी सदस्यों के मोबाइल को भी जब्त कर लिया। साथ ही साथ घर के सभी कमरों की जांच की लेकिन टीम को दिनेश अग्रवाल के घर पर कोई भी संदेहास्पद चीज नहीं मिला। इसके बाद टीम मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यालय भी पहुंची जहां कार्यालय के लैपटॉप की भी जांच की लेकिन वहां भी टीम को कुछ नहीं मिला। सीबीआई के अचानक घर पर पहुंचने से परिवार के सदस्यों में भय का माहौल था। हालांकि सभी सदस्यों ने जांच टीम का भरपूर सहयोग किया। दिनेश अग्रवाल के भाइयों ने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि टीम आखिर उनके घर पर क्यों पहुंची थी और किन तथ्यों पर जांच पड़ताल कर रही थी।

ये भी पढ़ें:मांगे थे 50 हजार, 10 हजार दिया तो नहीं छोड़ा; हाजत में मौत कांड में बड़ा आरोप

राजनीति से प्रेरित

इधर, इस जांच को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। परिवार के सदस्यों ने इसको राजनीति से प्रेरित बताया। गौरतलब हो कि दिनेश अग्रवाल वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश की थी। लेकिन टिकट नहीं मिलने के कारण वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे। इधर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी दिनेश अग्रवाल की राजनीति गतिविधि तेज हो गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें