Hindi Newsबिहार न्यूज़Scorpio returning from Mahakumbh rammed into a parked truck 7 from Sitamarhi injured driver had nap

महाकुम्भ से लौट रहे स्कोर्पियो खड़ी ट्रक में घुसी, सीतामढ़ी के 7लोग जख्मी; ड्राइवर को आई थी झपकी

  • ड़क किनारे खड़ी ट्रक में स्कोर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। सभी कुम्भ नहाकर अपने घर सीतामढ़ी लौट रहे थे। चालक के नींद आने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ से लौट रहे स्कोर्पियो खड़ी ट्रक में घुसी, सीतामढ़ी के 7लोग जख्मी; ड्राइवर को आई थी झपकी

प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही स्कॉर्पियो बिहार के मुजफ्फरपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रेवा रोड एनएच-722 में चमरुआ मंदिर के समीप शनिवार की देर रात की घटना है। इस हादसे में कार में सवार 7 लोग जख्मी हो गए जिन्हें एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। सभी जख्मी सीतामढ़ी के रहने वाले हैं।

जानकारी के मुातबिक सड़क किनारे खड़ी ट्रक में स्कोर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। सभी कुम्भ नहाकर अपने घर सीतामढ़ी लौट रहे थे। चालक के नींद आने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जोरदार टक्कर की आवाज़ सुन स्थानीय लोग जुट गए। हालांकि जिस स्कोर्पियो से हादसा हुआ उसके पीछे एक और स्कोर्पियो था। उसपर सवार लोगों ने व स्थानीय लोगो की मदद से सभी को बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौट रहे छपरा के 2 श्रद्धालुओं की गाजीपुर में मौत, 6 जख्मी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए मड़वन सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर स्थिति में मेडिकल रेफर कर दिया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में स्कोर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में सात लोग जख्मी हुए है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सभी जख्मी सीतामढ़ी के बताए गए है। जख्मियों में उमा देवी(45), सूचित आनंद(22), सुजाता देवी(35), सुमेश साह(40), पवन देवी(50), उषा देवी(55), रूबी कुमारी(50) आदि शामिल है।

ये भी पढ़ें:6 लोगों की सीट पर 18 सवार; महाकुंभ के लिए पटना जंक्शन पर अफरातफरी

मुजफ्फरपुर में इससे पहले भी महाकुंभ से लौट रही गाड़ियों के साथ कई बार हादसे हो चुके हैं। सदर थाना के मधुबनी में एक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। मरने वाले सभी नेपाल के मोहतरी के थे जो मुजफरपुर, सीतामढ़ी के रास्ते घर लौट रहे थे। आरा में दो दिन पहले पटना के छह लोगों की मौत हो गई जिसमें एक परिवार की दो पीढ़ियां समाप्त हो गईं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें