Community Dialogue in Tajpur Addressing Water Supply and Infrastructure Issues जनसंवाद में ली गई समस्याओं की जानकारी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCommunity Dialogue in Tajpur Addressing Water Supply and Infrastructure Issues

जनसंवाद में ली गई समस्याओं की जानकारी

ताजपुर नगर परिषद ने वार्ड नंबर 19 में 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम का आयोजन किया। वार्ड पार्षद नुशरत परवीन की अध्यक्षता में, लोगों ने नल-जल, सड़क नाला, और स्ट्रीट लाइट से जुड़ी समस्याएं उठाईं। मुख्यतः...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 15 May 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
जनसंवाद में ली गई समस्याओं की जानकारी

ताजपुर। नगर परिषद ताजपुर द्वारा वार्ड नंबर 19 जनता मैदान परिसर में आपका शहर आपकी बात के अंतर्गत जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद नुशरत परवीन ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में विक्रांत शंकर सिंह जिला परियोजना प्रबंधक जीविका एवं नगर परिषद ताजपुर लिपिक राजेश कुमार के साथ पार्षद प्रतिनिधि एमडी आलम, सफाई निरीक्षक विक्की मल्लिक, सुरज मल्लिक, विष्णु मल्लिक, मो.फैज आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में लोगों ने नल-जल, सड़क नाला, विधुत, स्ट्रीट लाइट, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित समस्याओं को रखा। मुख्य समस्याओं में खासकर नल-जल की समस्या इसके अलावे नाली, पोखर-तालाबों का सौंदर्यींकरण, स्ट्रीट लाइट आदि पर चर्चा की गई।

लोगों ने नलजल के पाइप में मोटर लगा कर अपने अपने टंकी में पानी भरने का शिकायत की। इसपर पदाधिकारी ने इसे संज्ञान में लेकर जरुरी कार्रवाई करने की बातें कही। मौके पर मो. सलाम, मो. राजा, मो. समीम, मो. मुन्ना, जगदीश महतो, सुशील कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।