Hindi Newsबिहार न्यूज़Russian company will build Bihta Airport will give international look for Rs 459 crore deal with AAI

रूसी कंपनी करेगी बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण, 459 करोड़ में देगी इंटरनेशनल लुक, AAI से डील

पटना में बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण रूसी कंपनी करेगी। जिसमें 459 करोड़ का खर्चा आएगा। एएआई ने कंपनी को काम शुरू करने का आदेश दिया है। जिसमें नए एकीकृत टर्मिनल भवन, यूटिलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड और एक व्यापक हवाई अड्डा प्रणाली के निर्माण की योजना शामिल है।

sandeep हिन्दुस्तान, रुचिर कुमार, पटनाSat, 15 Feb 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
रूसी कंपनी करेगी बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण, 459 करोड़ में देगी इंटरनेशनल लुक, AAI से डील

राजधानी पटना में बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण की जिम्मेदारी रूसी कंपनी को दी गई है। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (AAI) ने रूस की कंपनी को परियोजना का कॉन्ट्रैक्ट सौंपा गया है। यह परियोजना 2027 तक पूरी होने की उम्मीद है, जिसमें 459.99 करोड़ की लागत आएगी। निर्माण पर 438 करोड़ रुपये और संचालन और रखरखाव पर 21.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना में बिहटा में एक नए एकीकृत टर्मिनल भवन, उपयोगिता भवन, एलिवेटेड रोड और एक व्यापक हवाई अड्डा प्रणाली के निर्माण की योजना शामिल है।

बिहार सरकार ने पहले टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए एएआई को 108 एकड़ जमीन दी थी, जबकि बिहटा हवाई अड्डे को ब्राउनफील्ड परियोजना के रूप में विकसित करने पर सहमति व्यक्त की थी। साथ ही पटना हवाई अड्डे का भी 15 किमी तक विस्तार शामिल है। एएआई ने रूसी फर्म को 10 दिनों के भीतर कम से कम तीन डिजाइन सलाहकारों के प्रस्ताव जमा करने का निर्देश दिया है। इन प्रस्तावों के तकनीकी मूल्यांकन के बाद टर्मिनल भवन के इंटीरियर के लिए अंतिम डिजाइन का चयन किया जाएगा। पटना एयरपोर्ट पर बढ़ते यात्री दबाव को कम करने के लिए बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:कर्पूरी ठाकुर पर हो बिहटा एयरपोर्ट का नाम, उपेंद्र कुशवाहा ने संसद में उठाई मांग
ये भी पढ़ें:बिहटा एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार, जनवरी से 173 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

इस नए टर्मिनल के निर्माण से पटना और आसपास के क्षेत्रों में हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे बिहार की आर्थिक और औद्योगिक प्रगति को एक नया आयाम मिलेगा। हवाई अड्डे की क्षमता एक समय में 3,000 यात्रियों को संभालने की होगी और ए-321, बी-737-800, ए-320 प्रकार के विमानों की पार्किंग के लिए 10 पार्किंग वे बनाए जाएंगे। मौजूदा रनवे की लंबाई 2200 मीटर से बढ़ाकर 3700 मीटर करने की भी योजना है।

गौरतलब है कि बिहटा में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 108 जमीन उपलब्ध कराई है। कुछ हफ्ते पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहटा एयरपोर्ट का निरीक्षण कर इसके निर्माण और विस्तार के लिए कहा था। उन्होंने रनवे विस्तार की संभावनाओं के अध्ययन का भी निर्देश अधिकारियों को दिया था।

रनवे की लंबाई 3700 मीटर तक बढ़ाने की योजना

बिहटा में रनवे विस्तार की योजना पर भी काम चल रहा है। बड़े विमानों की सुगम आवाजाही के लिए इसके रनवे का विस्तार होना है। रनवे की लंबाई बढ़ाकर 3700 मीटर तक किए जाने की योजना पर मंथन जारी है। एयरपोर्ट का निर्माण वर्ष 2027 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

2026 तक एलिवेटेड कोरिडोर बनकर होगा तैयार

एयरपोर्ट को पटना बिहटा एलिवेटेड कोरिडोर से भी जोड़ा जाएगा। इससे सड़क कनेक्टविटी भी बेहतर हो सकेगी और पटना से बिहटा की दूरी से 20 से 25 मिनट में तय हो सकेगी। 2000 करोड़ की लागत से इस एलिवेटेड रास्ते का निर्माण कार्य जारी है। वर्ष 2026 तक इसका निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें