Hindi Newsबिहार न्यूज़Rjd mla Ritlal Yadav Surrender in danapur court after patna police raid

Ritlal Yadav Surrender: राजद विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, बिल्डर को धमकाने का है आरोप

  • Ritlal Yadav Surrender: राजद विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। एक बड़े बिल्डर ने रीतलाल यादव पर रंगदारी मांगने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने उनके ठिकानों छापेमारी की थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 17 April 2025 07:53 AM
share Share
Follow Us on
Ritlal Yadav Surrender: राजद विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, बिल्डर को धमकाने का है आरोप

Ritlal Yadav Surrender: बिहार से बड़ी खबर आ रही है। राष्ट्रीय जनता के विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अभी हाल ही में पुलिस ने पटना से सटे दानापुर समेत कुछ अन्य जगहों पर राजद विधायक के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। इसके बाद अब यह खबर आ रही है कि विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। RJD विधायक रीतलाल यादव के साथ-साथ उनके भाई पिंकू यादव,भगीना श्रवण यादव व चिक्कू यादव ने भी एसीजेएम पांच के न्यायालय में सरेंडर किया है एक बड़े बिल्डर ने रीतलाल यादव पर रंगदारी मांगने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने उनके ठिकानों छापेमारी की थी।

आपको बता दें कि रीतलाल यादव दानापुर विधानसभा सीट से राजद के विधायक हैं। इससे पहले शुक्रवार को पटना में जबरन वसूली के एक मामले की जांच के तहत विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी थी। अधिकारी ने बताया था कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपये से अधिक नकद, 77 लाख रुपये के चेक, छह खाली चेक, संपत्तियों की खरीद-बिक्री से संबंधित 14 दस्तावेज और 17 चेकबुक बरामद किए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि पटना के एक बिल्डर की शिकायत के आधार पर यादव और पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दानापुर एवं राजधानी में 11 जगहों पर छापेमारी की गई थी।

ये भी पढ़ें:रीतलाल यादव समेत 3 विधायकों को वांटेड बता BJP ने शेयर किया पोस्टर, RJD को घेरा
ये भी पढ़ें:रेड के 24 घंटे बाद भी रीतलाल का सुराग नहीं, बिहार के बाहर भी पुलिस की छापेमारी

रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

रीतलाल यादव को लेकर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उन्हें पिछले कई दिनों से आरोपी से जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी वाले फोन आ रहे थे। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने संपत्ति से जुड़े कुछ दस्तावेजों में जालसाजी की है। शिकायतकर्ता पटना के खगौल इलाके में एक अपार्टमेंट का निर्माण कर रहे हैं।

पटना के पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) शरत आर एस ने कहा था कि प्राथमिकी दर्ज करने और सक्षम अदालत से तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद, पुलिस ने जनप्रतिनिधि के दानापुर परिसर और उसके सहयोगियों से जुड़े स्थानों पर छापेमारी की थी । पुलिस अधीक्षक ने उस वक्त बताया था कि सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:पटना में लेडिज स्पेशल पिंक बसें कितने बजे से चलेंगी, रूट क्या होगा;जानें सबकुछ
अगला लेखऐप पर पढ़ें