Matric Inter Result: कब आएगा मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रिजल्ट, BSEB चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया
- बताया जा रहा है कि इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में तो मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल माह के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है।
BSEB Matric Inter Exam Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित 12वीं क्लास इंटर की परीक्षा समाप्त हो गई है और 10वीं क्लास की मैट्रिक परीक्षा चल रही है। बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ सगे संबंधियों को भी रिजल्ट का इंतजार रहता है। बीएसईबी की ओर से दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट का संभावित समय बता दिया गया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड के चेयरमैन आईएएस आनंद किशोर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि संपन्न हो चुकी इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जा सकता है। इसके लिए मुल्यांकन की तैयारी कर ली गयी है। 28 फरबरी से इंटर एग्जाम की कॉपियों की जांच विभिन्न केंद्रों पर की जाएगी। मैट्रिक के रिजल्ट के बारे में बताया कि अप्रैल में मैट्रिक परीक्षा के परिणाम का भी ऐलान किया जा सकता है। कहा कि समय पर रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी तैयार की जा रही है। उन्होंने छात्र छात्राओं को परीक्षा में सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।
इसके साथ टीआरई-3 के बारे में भी उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी दी। बताया कि मई माह में टीआरई 3 का एग्जाम लिया जाएगा। इसके लिए 22 फरवरी से 12 मार्च तक फॉर्म भरे जाएंगे। पिछले साल भी बिहार बोर्ड ने रिकार्ड समय में दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया था।
बिहार बोर्ड द्वारा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक 12वीं परीक्षा का आयोजन किया गया था। इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब लभग 13 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। देर से पहुंचने पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई थी। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई जो 25 फरवरी तक चलेगी। इसमें 15 लाख 85 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। प्रदेश भर में इसके लिए 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चेयरमैन आनंद किशोर ने बच्चों को परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं दी हैं.