Hindi Newsबिहार न्यूज़Repent for the mistake of your ancestors and take a bath in the Ganga Samrat Chaudhary taunt on Rahul Gandhi bihar visit

अपने पूर्वजों की गलती का पश्चाताप कर गंगा में स्नान करें; राहुल गांधी के बिहार दौर पर सम्राट चौधरी का तंज

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 5 फरवरी को प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल पहले इसका जवाब दें कि उनक परदादा नेहरू ने आरक्षण का विरोध क्यों किया था, दादी इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन की फाइल को क्यों रोका?

sandeep लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
अपने पूर्वजों की गलती का पश्चाताप कर गंगा में स्नान करें; राहुल गांधी के बिहार दौर पर सम्राट चौधरी का तंज

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 18 दिन के भीतर दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 5 फरवरी को दिवंगत पूर्व मंत्री जगलाल चौधरी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राहुल के इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसत हुए कहा कि राहुल गांधी पहले अपने पूर्वजों की गलतियों का पश्चाताप कर गंगा में स्नान करें।

सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहले राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि उनके परदादा पंडित नेहरू ने आरक्षण का विरोध क्यों किया था। उनकी दादी इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन की फाइल को रोका और उनके पिता राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया था। राहुल गांधी को इसका पश्चाताप कर गंगा में स्नान करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:बिहार को फोकस करने वाला बजट, टैक्स हिस्सेदारी में 1.43 लाख करोड़ मिलेंगे: सम्राट
ये भी पढ़ें:बिहार में दो नई रेल लाइन का काम जल्द शुरू होगा, अश्विनी वैष्णव से मिले सम्राट
ये भी पढ़ें:न सीएम, न सम्राट चौधरी, इनको कोई भाव नहीं देता है; विजय सिन्हा पर भड़के तेजस्वी

इससे पहले जब 18 जनवरी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना आए थे, तो आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंचे थे। इस दौरान तेजस्वी यादव , मीसा भारती भी मौजूद रही। करीब 15 मिनट तक राहुल और तेजस्वी की मुलाकात चली। जिसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री जगलाल चौधरी की जयंती पर बुधवार को कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बिहार कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें