Hindi Newsबिहार न्यूज़Rebellion in JDU over Waqf Bill Senior leader Qasim Ansari left the party sent resignation to Nitish

वक्फ बिल पर जेडीयू में बगावत! कासिम अंसारी ने पार्टी छोड़ी, नीतीश को इस्तीफा भेजा

वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में पास हो गया है।मुस्लिम संगठनों के विरोध के बावजूद एनडीए में शामिल जेडीयू ने समर्थन दिया। जिसके बाद अब पार्टी में मुस्लिम नेता नाराज आ रहे हैं। इस फैसले के बाद डॉ मोहम्मद कासिम अंसारी ने जदयू के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 3 April 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल पर जेडीयू में बगावत! कासिम अंसारी ने पार्टी छोड़ी, नीतीश को इस्तीफा भेजा

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया है। मुस्लिम संगठनों के विरोध के बीच एनडीए कीेे सहयोगी जेडीयू ने समर्थन दिया है। नीतीश कुमार के इस फैसले से पार्टी में मुस्लिम नेताओं की नाराजगी खुल कर सामने आई है। जदयू नेता डॉ मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने अपना त्याग पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार को भेजा है। कासिम अंसारी पूर्वी चंपारण जिले के जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता हैं। आपको बता दें वक्फ बिल को लेकर जदयू एमएलसी गुलाम गौस ने भी विरोध जताया था। ईद के दिन वो लालू यादव से मुलाकात करने भी पहुंचे थे। जिसको लेकर सियासी पारा चढ़ गया था।

नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कासिम अंसारी ने वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर जेडीयू के स्टैंड की आलोचना की है, और कहा कि इससे उन्हें और लाखों करोड़ों समर्पित भारतीय मुसलमानों एवं कार्यकर्ताओं को गहरा आघात लगा है। उन्होंने यह भी कहा है कि लोकसभा में ललन सिंह ने जिस तेवर और अंदाज से अपना वक्तव्य दिया और इस बिल का समर्थन किया, उससे वे काफी मर्माहत हुए हैं। उन्होने आगे लिखा कि ये बिल पसमांदा विरोधी है, जिसका अंदाजा न आपको है, और न ही आपकी पार्टी को। मुझे अफसोस है कि मैंने अपनी जिंदगी के काफी साल पार्टी को दिए हैं। मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देता हूं।

ये भी पढ़ें:वक्फ बिल के विरोध में जेडीयू, नीतीश कुछ नहीं बोले; MLC गौस का दावा
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल पर विरोध के बीच नीतीश के करीबी गुलाम गौस लालू से मिले, गरमाई सियासत
ये भी पढ़ें:कल संसद में सब नंगे हो गए... वक्फ बिल पर JDU में रार, गुलाम रसूल बलियावी उखड़े

वक्फ बिल पर जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस पहले ही विरोध जता चुके हैं, वहीं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने भी वक्फ बिल पर एनडीए सरकार को घेरते हुए कहा था, कि वक्फ संशोधन बिल पर पार्लियामेंट में धर्मनिरपेक्ष और सांप्रदायिक सब नंगे हो गए, बिल की कॉपी आने के बाद बहुत जल्द मीटिंग बुलाई जाएगी। एदारा-ए-शरिया बड़ी बैठक करके फैसला लेंगे। सिर्फ वॉल पर लिखने के लिए नहीं, वाट्सएप, फेसबुक पर सिर्फ ताना देने के लिए नहीं, मैदान में उतरने की हिम्मत रखिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें