युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वंयसेवक बनने की अपील
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। माई भारत के अर्न्तगत संगठन की ओर से युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने की अपी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। माई भारत के अर्न्तगत संगठन की ओर से युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने की अपील की गई है। इसकी जानकारी संगठन की जिला युवा अधिकारी अंजनी कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि माई भारत युवाओं का नागरिक सुरक्षा स्वंयसेवक बनने के लिए अपील कर रहा है। यह राष्ट्रीयव्यापी आह्वान युवा नागरिकों को राष्ट्रीय हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ सशक्त बनाने के लिए ठोस प्रयास का हिस्सा है। खास कर आपात स्थितियों और संकट के दौरान इस पहल का उद्देश्य एक अच्छी तरह से प्रशिक्षित उत्तरदायी और लचीला स्वंयसेवी बल तैयार करना है। यह प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों और अन्य अप्रत्याशित स्थितियों के समय नागरिक प्रशासन की सहायता कर सके।
वर्तमान परिदृश्य और उभरती सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए एक मजबूत समुदाय आधारित तंत्र स्थापित करने की तत्काल और बढ़ती आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।