Hindi Newsबिहार न्यूज़Purnia MP Pappu Yadavs bad words made derogatory comment on Dhirendra Shastri

आगेश्वर, बागेश्वर...पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बिगड़े बोल, धीरेंद्र शास्त्री पर अपमानजनक कमेंट किया

  • पप्पू यादव ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया और कुंभ के आंकड़ों पर सवाल उठाया। उन्होंने कुंभ में व्यवस्था को नाकाफी बताया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बेगूसरायSun, 23 Feb 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
आगेश्वर, बागेश्वर...पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बिगड़े बोल, धीरेंद्र शास्त्री पर अपमानजनक कमेंट किया

प्रयागराज महाकुंभ में अब तक करीब 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ कुंभ मेला समाप्त हो जाएगा। इस बीच कुंभ के आयोजन पर राजनीति भी खूब हो रही है। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने महाकुंभ के बहाने बागेश्वर महाराज के नाम से विख्यात पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर विवादित और अमर्यादित टिप्पणी की है। उन्होंने धर्मगुरु के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया है जिसे सभ्य समाज बोल नहीं सकता।

रविवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव के बोल बिगड़ गए। उनसे सवाल किया गया कि कुंभ में 60 करोड़ लोगों के स्नान करने का दावा किया जा रहा है और बागेश्वर बाबा कहते हैं कि हिंदू जाग गया है, आप क्या कहेंगे। इसके जवाब में पप्पू यादव भड़क गए। उन्होंने कहा- “ हमको तो समझम में नहीं आता है कि कौन आगेश्वर बागेश्वर की बात आप लोग करते हैं। यह आस्था से जुड़ी चीज है। जब बागेश्वर पैदा नहीं हुए थे, उनके माता पिता भी पैदा नहीं हुए थे तब से कुंभ चल रहा है। इन लोगों को कुंभ का क्या पता, ये लोग तो... हैं। हम ऐसे बाबाओं को ... कहते हैं जो कुछ भी बोल देते हैं। हम... की चर्चा नहीं करते हैं।”

ये भी पढ़ें:भागलपुर दौरे पर पीएम मोदी को पप्पू यादव ने कोसा, बंद की चेतावनी दी

पप्पू यादव ने आगे कहा- " आप हमको एक बात बताइए, 140 करोड़ की आबादी में 26 करोड़ अन्य धर्मों के हैं। 85 करोड़ हिंदुओं में अगर एक करोड़ आ गए तो क्या हो गया।" योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जो मौत का पता नहीं लगा पाए, जो खाना और शौचालय की व्यवस्था नहीं कर पाए। लोग लौट गए तो डिजिडल कुंभ की बात कर रहे हैं। कुंभ में इतने करोड़ गए यह गिनती किसने की। यह एक बेईमानी है। उन्होंने कहा कि सनातन पहले से मजबूत है लेकिन ऐसे बाबाओं और नेताओं के झूठ के कारण सनातन बदनाम हुआ है।

ये भी पढ़ें:सांसद पप्पू यादव की भांजी समेत 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत, कुंभ से लौट रहे थे
ये भी पढ़ें:मंदिर, मस्जिद और बाबाओं पर टैक्स क्यों नहीं? पप्पू यादव ने संसद में उठाया सवाल
ये भी पढ़ें:पप्पू यादव को एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं, खुद बताने लगे दिल्ली में कांग्रेस की सीट
अगला लेखऐप पर पढ़ें