Hindi Newsबिहार न्यूज़Process of giving land on lease to Makhana farmers will be simplified Samrat Chaudhary announced

मखाना किसानों को लीज पर जमीन देने की प्रक्रिया सरल बनेगी, सम्राट चौधरी का ऐलान

सम्राट चौधरी ने रविवार को दरभंगा में कहा कि मखाना किसानों को लीज पर जमीन देने की प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में राज्य सरकार गंभीरता से विचार करेगी। साथ ही इन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार से बात की जाएगी।

वार्ता दरभंगा/पटनाSun, 23 Feb 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
मखाना किसानों को लीज पर जमीन देने की प्रक्रिया सरल बनेगी, सम्राट चौधरी का ऐलान

बिहार में किसानों को मखाना उत्पादन और मछली पालन के लिए लीज पर जमीन देने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर में होने वाली किसान रैली से एक दिन पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यह ऐलान किया। उन्होंने रविवार को दरभंगा में मखाना अनुसंधान केंद्र में कार्यक्रम को संबोदित करते हुए कहा कि देश के कुल मखाना उत्पादन का 85 फीसदी हिस्सा बिहार में पैदा होता है। उन्होंने मखाना बोर्ड बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मखाना बोर्ड का गठन होने से इसकी गुणवत्ता बढ़ाने और उत्पाद की दुनिया-भर में अच्छी मार्केटिंग करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आय बढे़गी। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच साझा करते हुए कहा कि मखाना उत्पादन और मछली पालन के लिए जमीन-तालाब लीज पर देने की प्रकिया सरल बनाने की मांग और किसानों के अन्य सुझावों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में जल्द निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:तालाब में उतरे शिवराज सिंह चौहान, बोले- मखाना सूपर फूड बनकर दुनिया में छा जाएगा

सम्राट चौधरी ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान के साथ मखाना तालाब में जाकर इस फसल की बुवाई की पूरी प्रक्रिया और कठिनाइयों को देखने-समझने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मखाना किसानों को आयुष्मान भारत से जोड़ने की बात केंद्र सरकार के समक्ष रखी जाएगी। कार्यक्रम में मंत्री हरी सहनी, सांसद गोपालजी ठाकुर एवं अशोक कुमार यादव, विधायक जीवेश मिश्रा और बड़ी संख्या में मखाना किसान मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें