Hindi Newsबिहार न्यूज़President Draupadi Murmu coming to Patna on 25th February participate in PMCH centenary celebrations

25 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ रहीं पटना, पीएमसीएच शताब्दी समारोह में करेंगी शिरकत

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बिहार आ रही हैं। फरवरी माह की 25 तारीख को वे पटना पहुंचेंगी। वे पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पीएमसीएच के शताब्दी समारोह का हिस्सा बनने बिहार आ रही हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 4 Feb 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
25 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ रहीं पटना, पीएमसीएच शताब्दी समारोह में करेंगी शिरकत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बिहार आ रही हैं। फरवरी माह की 25 तारीख को वे पटना पहुंचेंगी। वे पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पीएमसीएच के शताब्दी समारोह का हिस्सा बनने बिहार आ रही हैं। इसके लिए राजभवन से पीएमसीएच प्रशासन को स्वीकृति की जानकारी दी गयी है। राष्ट्रपति पहले चरण के लिए तैयार नए भवन का उद्घाटन भी करेंगी।

बताया जा रहा है कि पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में 3 हजार से अधिक चिकित्सकों के शामिल होने की उम्मदी है। पीएमसीएच प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शताब्दी समारोह में राज्य में कार्यरत चिकित्सकों के अलावा देश एवं विदेशों से काफी संख्या में पूर्ववर्ती छात्रों को बुलाया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों ने आने की सहमती दी है।

ये भी पढ़ें:पद की गरिमा को ठेस पहुंची; सोनिया गांधी के बयान पर राष्ट्रपति भवन का आया जवाब

पीएमसीएच की की औपचारिक शुरुआत फरवरी 1925 में तब की गई थी जब देश पर अंग्रेजों का शासन था। इसका नाम प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज रखा गया था। इससे पहले 1874 में टेंपल मेडिकल स्कूल खोला गया था जिसमें 30 छात्रों का दाखिला हुआ था और पूरे कोर्स के लिए प्रति छात्र मात्र 2 रुपये फीस थी। यह चलन 1925 तक जारी रहा।

ये भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार ने 6342 इंजीनियर समेत 6837 को दिया जॉइनिंग लेटर

पीएमसीएच पहले यह पटना यूनिवर्सिटी के तहत काम करता था। अब बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस से जुड़ा है। राज्य के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान पीएमसीएच में कई तरह की विशेषज्ञता और सुपर स्पेशलिटी की सुविधाएं मिल रही हैं। एमसीएच में इलाज मुफ़्त में होता है। बिहार के सभी जिलों के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल या सदर अस्पताल से गंभीर मरीजों को पीएमसीएच के लिए रेफर किया जाता है।

शताब्दी समारोह को लेकर पीएमसीएच में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। राष्ट्रपति के आगमन की पुष्टि हो जाने के बाद परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। आयोजन समिति का अध्यक्ष जाने माने डॉक्टर और पूर्व मंत्री डॉ सीपी ठाकुर को बनाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें