Hindi Newsबिहार न्यूज़Police Lathi charge on Inter candidates in Dalsinghsarai Samastipur reached late broke gate to go inside

समस्तीपुर में इंटर के परीक्षार्थियों पर पुलिस ने भांजा डंडा, कई चोटिल; लेट पहुंचे तो गेट तोड़ जा रहे थे अंदर

  • समस्तीपुर के आरबी कॉलेज दलसिंह सराय सेंटर पर देर से पहुंचे इंटर परीक्षार्थी गेट तोड़ कर अंदर जाने लगे। उन्हें भगाने के लिए पुलिस ने डंडा चलाया जिसमें कई चोटिल हो गए।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, दलसिंहसराय, निज संवाददाताSat, 1 Feb 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on
समस्तीपुर में इंटर के परीक्षार्थियों पर पुलिस ने भांजा डंडा, कई चोटिल; लेट पहुंचे तो गेट तोड़ जा रहे थे अंदर

बिहार में शनिवार से इंटर (12वीं बोर्ड) की परीक्षा शुरू हुई। प्रातः साढ़े नौ बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए नौ बजे तक सेंटर पहुंचना आवश्यक था। लेकिन समय से नहीं पहुंच पाने के कारण बड़ा संख्या में छात्र छात्राओं की परीक्षा छूट गई। इस बीच समस्तीपुर के दलसिंहसराय स्थित एक परीक्षा केंद्र पर छात्रों और उनके अभिभावकों पर बल प्रयोग की खबर आई है। पुलिस की ओर से लाठी भांजे जाने से कई लोग चोटिल हो गए।

जिले के आरबी कॉलेज दलसिंहसराय परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन शनिवार को प्रथम पाली में पुलिस ने परीक्षार्थियों पर बल प्रयोग किया। जिसका कुछ अभिभावकों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमे एक पुलिस कर्मी परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों पर डंडा चलाता दिख रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के डंडे से चोटिल हुये परीक्षार्थी और अभिभावक चोटिल हो गए।

ये भी पढ़ें:कुहासे ने थामी रफ्तार, इंटर परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलने से भड़के बच्चे

पुलिस के इस कृत्य से अभिभावकों में रोष व्याप्त है। हालांकि पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने की सूचना मिलने पर एसडीओ प्रियंका कुमारी एवं एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने केंद्र पहुंच घटना की जानकारी ली है। इस बाबत पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष इरशाद आलम को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। डीएसपी ने कहा कि पता लगाया जा रहा है कि छात्रों पर डंडा किस पुलिसकर्मी के द्वारा चलाया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार इंटर परीक्षा में नहीं बैठ पाने से आहत हुआ छात्र, छत से कूदकर किया सुसाइड

डीएसपी विवेक शर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है कि 9 बजे के बाद कई परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचे। देर से आने पर उन्हें रोक दिया गया। प्रवेश रोके जाने के उपरांत केंद्र के गेट को तोड़ कर परीक्षार्थी भीतर प्रवेश कर रहे थे। तब गेट पर तैनात पुलिस ने दंडात्मक कार्रवाई की है। उन्हें सेंटर से हटाना जरूरी था। गे उन्होंने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें