Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi will land in Purnia on February 24 will reach Bhagalpur by helicopter First Bihar tour after Delhi victory

24 फरवरी को पूर्णिया में उतरेंगे पीएम मोदी, हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे भागलपुर; दिल्ली जीत के बाद पहला बिहार दौरा

  • पीएम पूर्णिया एयरपोर्ट पर दोपहर में लैंड करेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से भागलपुर हवाई अड्डा मैदान पहुंचेंगे। आगामी 24 फरवरी को पीएम बिहार आ रहे हैं जिसके तहत भागलपुर में किसानों के साथ संवाद का बड़ा प्रोग्राम है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 20 Feb 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
24 फरवरी को पूर्णिया में उतरेंगे पीएम मोदी, हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे भागलपुर; दिल्ली जीत के बाद पहला बिहार दौरा

धानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे से जुड़ी अहम खबर है। 24 फरवरी को पीएम मोदी पहले पूर्णिया पहुंचे और वहां से भागलपुर जाएंगे। जानकारी के मुतबिक पीएम पूर्णिया एयरपोर्ट पर दोपहर में लैंड करेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से भागलपुर हवाई अड्डा मैदान पहुंचेंगे। आगामी 24 फरवरी को पीएम बिहार आ रहे हैं जिसके तहत भागलपुर में किसानों के साथ संवाद का बड़ा प्रोग्राम है। पीएम बिहार की जनता को कई सौगात भी देंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम का यह दौरा काफी महत्पूर्ण है। पीएम की सभा में लाखों की भीड़ जुटने की संभावना है। इसे देखते हुए खास ट्रैफिक व्यवस्था की जा रही है। दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में बीजेपी के लौटने के बाद पीएम पहली बार बिहार आ रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार भी पीएम के साथ मंच पर मौजूद होंगे। एनडीए के घटक दलों के नेताओं का दावा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर बिहर में देखा जा रहा है। यहां भी एनडीए 225 सीटें जीत कर सरकार बनाएगी।

बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री 24 को भागलपुर पहुचेंगे और किसान संवाद समारोह में शामिल होकर बिहार की भलाई के लिए बड़ी सौगात देंगे। इसी समारोह में देश भर के किसानों के लिए किसान सम्मान निधी की 19वीं किस्त जारी करने वाले हैं। इसके साथ ही किसानों की जो समस्याएं हैं, उस पर भी चर्चा करेंगे। सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए बहुत काम किया है और आगे भी बिहार कैसे तेजी से बढ़े, उस पर भी बात कर सकते हैं। प्रधानमंत्री अपने भागलपुर यात्रा के दौरान किसानों के हितों से जुड़े मुद्दे को उठा कर किसानों को लुभाने की कोशिश करेंगे, जिसका बड़ा फायदा चुनाव में मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी भागलपुर से 9 करोड़ किसानों के खाते में रुपये भेजेंगे, नीतीश रहेंगे साथ

यह क्षेत्र अंग का इलाका कहलाता है। जहां एनडीए पहले से ही मजबूत हाल में है, प्रधानमंत्री की यात्रा से इसे और मजबूत करने में एनडीए को सहूलियत होगी। पीएम की दौरे के पहले भागलपुर के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे भागलपुर में कई बैठकें कर चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें