माघी पूर्णिमा पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, गाड़ियों की एंट्री कहां बंद और किधर से जाएं; पढ़ें
- Maghi Purnima 2025: वाहन चालक अशोक राजपथ से अंडर पास होकर घाट के पास स्थित पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे। पार्किंग स्थल भर जाने पर गंगा पथ पर एक लेन में वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। इस दौरान आपातकालीन सेवा पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
Maghi Purnima 2025: माघी पूर्णिमा पर बुधवार को गंगा में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर बिहार की राजधानी पटना में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान कारगिल चौक से गायघाट तक गाड़ियां नहीं चलेंगी। अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से गायघाट तक सभी इंट्री प्वाइंट बंद रहेंगे। प्रतिबंध बुधवार तड़के तीन बजे से शुरू होकर यातायात सामान्य होने तक जारी रहेगा।
ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि इस दौरान गंगा पथ से वाहन गुजर सकेंगे। वाहन चालक अशोक राजपथ से अंडर पास होकर घाट के पास स्थित पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे। पार्किंग स्थल भर जाने पर गंगा पथ पर एक लेन में वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। इस दौरान आपातकालीन सेवा पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
मंगलवार रात 10 बजे से ही शहर में बड़े व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया। यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार तड़के तीन बजे से ही कारगिल चौक से पूरब गायघाट तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। अशोक राजपथ में कारगिल चौक से गायघाट पुल तक के सभी इंट्री प्वाईंट बन्द रहेंगे। सिर्फ श्रद्धालुओं के वाहनों को खजांची रोड से पटना कॉलेज/ सायंस कॉलेज परिसर में भेजा जाएगा।
गायघाट की ओर जाने वाले वाहन पुरानी बाइपास अथवा न्यू बाइपास से धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलम्बर से गायघाट की ओर से नजदीक स्थल में पार्क कर सकेंगे। गायघाट पुल के नीचे से परिचालित होने वाले टेम्पो एवं अन्य व्यावसायिक वाहन गाय घाट पुल के नीचे तक आने पर रोक रहेगी।
इस दौरान अगमकुओं आरओबी से गायघाट तक आने वाले व्यावसायिक वाहन धनुकी मोड़/ बिस्कोमान गोलम्बर से गायघाट डंका ईमली चौक तक आएंगे। गांधी मैदान की ओर से गायघाट अशोक राजपथ में जाने वाली गाड़ियां एक्जीबिशन रोड होते हुए राजेन्द्र नगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाईपास, थाना तक जा सकेंगी। कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।